Trusted Source Image

Chhattisgarh Half-Yearly Exams: कक्षा 4 परीक्षा में कुत्ते के नाम के विकल्प में ‘राम’ नाम शामिल करने पर विवाद

Press Trust of India | January 9, 2026 | 10:33 AM IST | 2 mins read

दक्षिणपंथी संगठनों ने भगवान राम के रूप में पूजे जाने वाले नाम को कुत्ते के नाम के विकल्प में शामिल करने पर आपत्ति जताई और विरोध प्रदर्शन किया।

अधिकारी ने कहा कि जैसे ही मामला सामने आया, संबंधित विकल्प को हटाकर नया विकल्प डाल दिया गया। (प्रतीकात्मक-पिक्सल)
अधिकारी ने कहा कि जैसे ही मामला सामने आया, संबंधित विकल्प को हटाकर नया विकल्प डाल दिया गया। (प्रतीकात्मक-पिक्सल)

महासमुंद: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में सरकारी स्कूलों की चौथी कक्षा की छमाही परीक्षा के अंग्रेजी के प्रश्नपत्र में एक सवाल पर विवाद खड़ा हो गया है, जिसमें एक वस्तुनिष्ठ प्रश्न में कुत्ते के नाम के लिए विकल्प में 'राम' नाम दिया गया था। बुधवार को हुए अंग्रेजी के पेपर में छात्रों से "मोना के कुत्ते" का नाम पहचानने के लिए कहा गया था, जिसमें चार विकल्पों में से एक 'राम' नाम भी शामिल था। बाकी तीन विकल्प बाला, शेरू और कोई नहीं बताया गया था।

मामला सामने आने के बाद, दक्षिणपंथी संगठनों ने भगवान राम के रूप में पूजे जाने वाले नाम को कुत्ते के नाम के विकल्प में शामिल करने पर आपत्ति जताई और यहां जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) के कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया।

उन्होंने आरोप लगाया कि इससे धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। विरोध के बाद जिला शिक्षा अधिकारी विजय कुमार लहरे ने इस पर खेद व्यक्त किया और आश्वासन दिया कि ऐसी गलतियों को दोबारा होने से रोकने के लिए कदम उठाए जाएंगे।

अधिकारी ने संबंधित वेंडर से स्पष्टीकरण मांगा

डीईओ ने कहा कि संबंधित सवाल को चुना गया था और प्रिंटिंग के लिए भेजा गया था, लेकिन उस प्रश्न पत्र के बजाय, एक अलग प्रश्न पत्र प्रिंट हो गया। परीक्षा पत्रों की गोपनीयता के कारण यह मामला परीक्षा केंद्र पर पेपर खुलने के बाद ही सामने आया।

अधिकारी ने कहा कि जैसे ही मामला सामने आया, संबंधित विकल्प को हटाकर नया विकल्प डाल दिया गया। विभाग ने वेंडर से स्पष्टीकरण मांगा है और यह पता लगाने के लिए प्रिंटेड मैन्युस्क्रिप्ट जमा करने को कहा है कि प्रश्न पत्र कैसे बदला गया।

Also readSchool Traffic Management: लखनऊ पुलिस ने स्कूलों को नोडल यातायात अधिकारी नियुक्त करने के दिये निर्देश

विश्व हिंदू परिषद ने जताया कड़ा विरोध

डीईओ ने कहा कि इससे किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था वह इसके लिए खेद व्यक्त करते हैं। साथ ही आश्वासन दिया कि परीक्षा प्रक्रिया को और मजबूत किया जाएगा तथा सावधानियां बरती जाएंगी।

विश्व हिंदू परिषद ने इस मुद्दे पर कड़ा विरोध दर्ज कराया है। जिला कलेक्टर को लिखे एक पत्र में विहिप की जिला इकाई के प्रमुख हर्षवर्धन चंद्राकर ने ऐसे सवाल तैयार करने वालों को गिरफ्तार करने और सेवा से बर्खास्त करने की मांग की है।

MakeCAREERS360
My Trusted Source
Trusted Source ImageAdd as a preferred source on google

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications