Saurabh Pandey | June 30, 2025 | 05:10 PM IST | 1 min read
एनआईओएस 10वीं की परीक्षा 9 अप्रैल से 19 मई 2025 तक आयोजित की गई थी। एनआईओएस कक्षा 12वीं का रिजल्ट 16 जून 2025 को जारी किया गया था।
नई दिल्ली : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने एनआईओएस 10वीं रिजल्ट 2025 जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट results.nios.ac.in पर अपने नामांकन संख्या और सुरक्षा कैप्चा कोड जैसे आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करके अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
छात्रों को एनआईओएस कक्षा 10 की मार्कशीट डाउनलोड करने के बाद उस पर छपी सभी सूचनाओं को क्रॉस-वेरिफाई करना चाहिए। एनआईओएस कक्षा 10 स्कोरकार्ड में छात्र का नाम, रोल नंबर, विषयवार अंक, पिता का नाम ,माता का नाम,पाठ्यक्रम/कक्षा, जन्म तिथि, नामांकन संख्या, समग्र प्रतिशत, योग्यता स्थिति परीक्षा वर्ष और महीना और रैंक जैसे प्रमुख विवरण शामिल होंगे।
इस परीक्षा हेतु कुल 1,06,082 शिक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था। इनमें से 1,02,495 शिक्षार्थियों ने न्यूनतम पांच विषयों में प्रमाणन के लिए पंजीकरण किया था। 89,847 शिक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए, जिनमें से 56,350 शिक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। इस प्रकार कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 62.72% रहा।
आधिकारिक सूचना के अनुसार, “प्रमाणपत्र व माइग्रेशन-स्थानांतरण प्रमाणपत्र संबंधित क्षेत्रीय केंद्रों को भेजे जा रहे हैं, जहां से शिक्षार्थी इन्हें प्राप्त कर सकते हैं। यदि किसी प्रकार की त्रुटि हो, तो 30 दिनों के भीतर एनआईओएस को सूचित किया जा सकता है। पुनः जांच एवं पुनः मूल्यांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन परिणाम घोषित होने की तिथि से 15 दिनों के भीतर किया जा सकता है।”
एनआईओएस 10वीं की परीक्षा 9 अप्रैल से 19 मई 2025 तक आयोजित की गई थी। एनआईओएस कक्षा 12वीं का रिजल्ट 16 जून 2025 को जारी किया गया था। अधिक जानकारी और लेटेस्ट अपडेट के लिए एनआईओएस की वेबसाइट पर विजिट करें।