NIOS Board Exam 2025: एनआईओएस बोर्ड परीक्षा कक्षा 10वीं, 12वीं के लिए आज से शुरू, दिशानिर्देश जानें

Abhay Pratap Singh | October 14, 2025 | 10:38 AM IST | 2 mins read

एनआईओएस बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा और एनआईओएस बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा संस्कृत साहित्य/उद्यमिता विषय से शुरू होगी।

एनआईओएस बोर्ड 2025 परीक्षा 14 अक्टूबर से 18 नवंबर तक आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एनआईओएस बोर्ड 2025 परीक्षा 14 अक्टूबर से 18 नवंबर तक आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS) द्वारा अक्टूबर-नवंबर 2025 सत्र के लिए कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की सैद्धांतिक परीक्षाएं 14 अक्टूबर से शुरू होंगी। परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए हाल टिकट एक अनिवार्य दस्तावेज है, एनआईओएस एडमिट कार्ड 2025 के बिना परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

एनआईओएस बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा और एनआईओएस बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा संस्कृत साहित्य/ उद्यमिता विषय से शुरू होगी। एनआईओएस कक्षा 10-12 की बोर्ड परीक्षा 18 नवंबर, 2025 को समाप्त होगी। एनआईओएस एडमिट कार्ड 2025 sdmis.nios.ac.in/search/hall-ticket पर जाकर लॉगिन क्रेडेंशियल की सहायता से डाउनलोड कर सकते हैं।

परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, “परीक्षा एक ही पाली में आयोजित की जाएगी। अधिकांश दिनों में परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक कराई जाएगी, जबकि कुछ पेपरों के लिए परीक्षा का समय दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे निर्धारित है।” एनआईओएस अक्टूबर-नवंबर 2025 बोर्ड एग्जाम डेटशीट sdmis.nios.ac.in/registration/home-notifications पर उपलब्ध है।

Also readभारत में 33 लाख से अधिक छात्र एकल-शिक्षक स्कूलों पर निर्भर, उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक नामांकन

आधिकारिक नोटिस में कहा गया, एनआईओएस परीक्षा 2025 का परिणाम परीक्षा की अंतिम तिथि के 7 सप्ताह बाद आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया जाएगा। सफल उम्मीदवारों को अंक-पत्र-सह-प्रमाणपत्र और प्रवासन-सह-स्थानांतरण प्रमाणपत्र सीधे उनके संबंधित एएलएस के माध्यम से जारी किए जाएंगे।

बोर्ड ने बताया कि, रद्द किए गए एएलएस की स्थिति में, ये दस्तावेज संबंधित क्षेत्रीय केंद्र द्वारा एनआईओएस में उपलब्ध उनके आवासीय पतों पर डाक द्वारा भेजे जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार एनआईओएस की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

NIOS Board Exam 2025 Guidelines: परीक्षा दिवस निर्देश

एनआईओएस बोर्ड परीक्षा में उपस्थित होने वाले छात्रों को निम्नलिखित निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है:

  • परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को परीक्षा केंद्रों पर एनआईओएस एडमिट कार्ड लाना होगा।
  • अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र में उल्लिखित समय के अनुसार परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना होगा।
  • प्रवेश पत्र में उल्लिखित पेन और अन्य स्टेशनरी सामान साथ लाने की अनुमति दी गई है।
  • इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जैसे कैलकुलेटर, मोबाइल फोन और अन्य वस्तुओं पर प्रतिबंध है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications