NIMCET Answer Key 2024: एनआईटी एमसीए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट आंसर की जारी, nimcet.admissions.nic.in से करें चेक

NIMCET 2024 आंसर की चैलेंज विंडो 11 जून से 13 जून 2024 तक खुली रहेगी। आंसर की चैलेंज के लिए उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान भी करना होगा।

NIMCET आंसर की पीडीएफ आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)NIMCET आंसर की पीडीएफ आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)

Saurabh Pandey | June 12, 2024 | 12:16 PM IST

नई दिल्ली : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) जमशेदपुर ने एनआईटी एमसीए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (एनआईएमसीईटी) 2024 की आंसर की जारी कर दी है। एनआईएमसीईटी परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nimcet.admissions.nic.in पर जाकर NIMCET 2024 आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।

एनआईएमसीईटी आंसर की पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करना होगा।

Background wave

NIMCET 2024 आंसर की से असंतुष्ट उम्मीदवार इसके खिलाफ आपत्तियां उठा सकते हैं। एनआईएमसीईटी आंसर की चैलेंज विंडो 13 जून तक खुली रहेगी। एनआईएमसीईटी आंसर की चैलेंज शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से किया जा सकता है। यदि उम्मीदवारों की चुनौतियां सही पाई गईं, तो फाइनल एनआईएमसीईटी आंसर की रिजल्ट के साथ जारी की जाएगी।

NIMCET 2024 परीक्षा 8 जून को ऑनलाइन मोड में आयोजित की गई थी। परीक्षा की अवधि 2 घंटे थी, जबकि पेपर का माध्यम अंग्रेजी था। परीक्षा में कुल 120 प्रश्न थे जो 4 खंडों गणित, विश्लेषणात्मक क्षमता और लॉजिकल रीजनिंग, कंप्यूटर जागरूकता और सामान्य अंग्रेजी में विभाजित थे।

Also read Mumbai University UG Admission 2024: मुंबई यूनिवर्सिटी यूजी प्रोग्राम के लिए पहली मेरिट सूची कल होगी जारी

NIMCET 2024: आंसर की चैलेंज का तरीका

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nimcet.admissions.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर NIMCET 2024 उत्तर कुंजी लिंक पर क्लिक करें।
  • अब लॉगिन क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉगिन करें।
  • आपकी NIMCET 2024 उत्तर कुंजी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।
  • आंसर की चैलेंज लिंक पर क्लिक करें।
  • अब वह उत्तर चुनें जिसे आप चुनौती देना चाहते हैं।
  • इसके बाद सहायक दस्तावेज संलग्न करें।
  • अब सबमिट करें और एक प्रति सेव कर रखें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications