मुंबई विश्वविद्यालय की तरफ से स्नातक प्रवेश 2024 के लिए मेरिट सूची तीन राउंड में जारी की जाएगी।
Saurabh Pandey | June 12, 2024 | 11:22 AM IST
नई दिल्ली : मुंबई विश्वविद्यालय की तरफ से स्नातक (यूजी) कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए पहली मेरिट सूची कल यानी 13 जून को जारी की जाएगी। जिन छात्रों ने आवेदन प्रक्रिया के पूरा किया है, वे एमयू प्रवेश पोर्टल muugadmission.samarth.edu.in के माध्यम से पहली मेरिट सूची चेक कर सकेंगे। पात्र उम्मीदवारों को मुंबई विश्वविद्यालय से संबद्ध 749 कॉलेजों और 60 विश्वविद्यालय विभागों और संस्थानों में सीटें आवंटित की जाएंगी।
विश्वविद्यालय एमयू यूजी प्रवेश 2024 के लिए मेरिट सूची के तीन राउंड प्रकाशित करेगा। जिन छात्रों को पहले राउंड में सीटें आवंटित की जाएंगी, उन्हें अंडरटेकिंग फॉर्म के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने होंगे और 14 जून से 20 जून तक स्वीकृति शुल्क का भुगतान करना होगा।
एमयू प्रवेश कार्यक्रम के अनुसार, दूसरी मेरिट सूची 21 जून को शाम 5 बजे तक और तीसरी मेरिट सूची 28 जून को जारी की जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि प्रत्येक दौर की समय सीमा से पहले दस्तावेजों का सत्यापन किया जाए।
जय हिंद कॉलेज, केलकर कॉलेज, रुइया कॉलेज, एसआईईएस कॉलेज, विल्सन कॉलेज, एनएम कॉलेज, बिड़ला कॉलेज, श्री गुरु नानक देव खालसा कॉलेज, भवन्स कॉलेज, सथाये कॉलेज सहित भाग लेने वाले कॉलेज, कक्षा 12 के स्कोर के आधार पर छात्रों को प्रवेश देंगे। छात्रों को सीट आवंटन की जांच करने के लिए एमयू प्रवेश पोर्टल पर उम्मीदवार लॉगिन में अपने आवेदन पत्र, पासवर्ड या जन्मतिथि दर्ज करनी होगी।
मुंबई विश्वविद्यालय एडमिशन काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान जमा किए जाने वाले स्कैन किए गए दस्तावेजों की सूची यहां दी गई है-