NIMCET 2024 परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। परीक्षा एक ही पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएगी।
Santosh Kumar | May 28, 2024 | 02:38 PM IST
नई दिल्ली: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) जमशेदपुर ने आज, 28 मई को एनआईटी एमसीए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (एनआईएमसीईटी) 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nimcet.admissions.nic.in के माध्यम से एनआईएमसीईटी 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा 8 जून को एनआईटी द्वारा आयोजित की जाएगी।
उम्मीदवारों को एनआईटी एमसीए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा। उम्मीदवार NIMCET 2024 एडमिट कार्ड 8 जून, 2024 तक डाउनलोड कर सकेंगे। एनआईएमसीईटी एडमिट कार्ड परीक्षा के दिन के लिए एक अनिवार्य दस्तावेज है। उम्मीदवारों को उनके हॉल टिकट के बिना परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
NIMCET 2024 परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। परीक्षा एक ही पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएगी। बता दें कि यह शैक्षणिक वर्ष 2024-2025 के लिए भारत भर के 10 एनआईटी और आईआईआईटी भोपाल में मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (एमसीए) पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है।
एनआईएमसीईटी प्रवेश परीक्षा अंग्रेजी भाषा में दो घंटे यानी 120 मिनट की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी। एनआईटी एमसीए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2024 प्रश्न पत्र में नकारात्मक अंकन का भी प्रावधान है। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक चौथाई (1/4) अंक काटा जाएगा।
NIMCET 2024 पेपर में 1000 अंकों के कुल 120 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्न पत्र में कुल 4 खंड शामिल होंगे। जिसमें से गणित से कुल 600 अंक, कंप्यूटर जागरूकता से 120 अंक और सामान्य अंग्रेजी से 40 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके अलावा एनालिटिकल एबिलिटी और लॉजिकल रीजनिंग के प्रश्न कुल 240 अंकों के शामिल होंगे।