NIFTEE 2026: निफ्ट यूजी, पीजी, पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण exams.nta.nic.in/niftee पर शुरू

Saurabh Pandey | December 9, 2025 | 08:05 AM IST | 1 min read

निफ्ट प्रवेश परीक्षा 2026 भारत के 100 शहरों में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) और पेन एवं पेपर आधारित परीक्षा (पीबीटी) मोड में आयोजित की जाएगी।

निफ्ट प्रवेश परीक्षा 2026 के लिए आवेदन केवल एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन जमा किए जाने चाहिए। (आधिकारिक वेबसाइट)
निफ्ट प्रवेश परीक्षा 2026 के लिए आवेदन केवल एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन जमा किए जाने चाहिए। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने निफ्ट प्रवेश परीक्षा 2026 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार यूजी, पीजी, पीएचडी और एनएलईए पाठ्यक्रमों के लिए आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.nic.in/niftee के माध्यम से प्रवेश परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 6 जनवरी 2026 है।

निफ्ट प्रवेश परीक्षा 2026 के लिए उम्मीदवार 7 से 10 जनवरी 2026 तक विलंब शुल्क के साथ भी आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें निर्धारित आवेदन शुल्क के साथ 5000 रुपये विलंब शुल्क का भुगतान करना होगा।

निफ्ट प्रवेश परीक्षा 2026 के आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार के लिए उम्मीदवारों को 12 जनवरी से 14 जनवरी 2026 तक समय दिया जाएगा।

निफ्ट प्रवेश परीक्षा 2026 के लिए आवेदन केवल एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन जमा किए जाने चाहिए। उम्मीदवारों को अपनी नवीनतम तस्वीर, हस्ताक्षर और अन्य दस्तावेज़ (यदि लागू हो) निर्धारित प्रारूप और आकार में अपलोड करने होंगे।

NIFTEE 2026: प्रवेश परीक्षा तिथि

निफ्ट प्रवेश परीक्षा 8 फरवरी 2026 को भारत के 100 शहरों में हिंदी और अंग्रेजी माध्यमों में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) और पेन एवं पेपर आधारित परीक्षा (पीबीटी) मोड में आयोजित की जाएगी।

Also read SWAYAM July Exam 2025: एनटीए स्वयं जुलाई सेमेस्टर परीक्षा का संशोधित कार्यक्रम जारी, एडमिट कार्ड जल्द

NIFTEE 2026: प्रवेश मानदंड

स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेशः बैचलर ऑफ डिज़ाइन (B.Des.) और बैचलर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (B.F.Tech.) में प्रवेश निर्धारित सामान्य योग्यता परीक्षण (GAT) और/या रचनात्मक योग्यता परीक्षण (CAT) पर आधारित होगा।

स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेशः मास्टर ऑफ डिज़ाइन (M.Des.), मास्टर ऑफ फैशन मैनेजमेंट (M.F.M.), और मास्टर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (M.F.Tech.) सहित स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश, जहां लागू हो, सामान्य योग्यता परीक्षण (GAT) और/या रचनात्मक योग्यता परीक्षण (CAT) पर आधारित होगा।

पीएचडी (Ph.D.) प्रवेश के लिए: उम्मीदवारों को NIFT द्वारा आयोजित एक लिखित परीक्षा में उपस्थित होना होगा, जिसके बाद NIFT द्वारा शोध प्रस्ताव प्रस्तुति और साक्षात्कार (RPPI) आयोजित किया जाएगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications