NIFT Round 2 Counselling 2025: निफ्ट राउंड 2 काउंसलिंग के लिए चॉइस फिलिंग शुरू, 18 जुलाई को सीट आवंटन

Saurabh Pandey | July 14, 2025 | 11:05 AM IST | 2 mins read

आधिकारिक सूचना के अनुसार, निफ्ट 2025 काउंसलिंग के तीन राउंड और एक स्पॉट राउंड होगा। एनटीए ने देश भर के विभिन्न निफ्ट परिसरों में बी.डी.ई., एम.डी.ई., बी.एफ.टेक और एम.एफ.एम. पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 9 फरवरी को निफ्ट प्रवेश परीक्षा आयोजित की थी।

निफ्ट राउंड 1 काउंसलिंग के पहले राउंड के सीट आवंटन का परिणाम 7 जुलाई 2025 को जारी किया है। (आधिकारिक वेबसाइट)
निफ्ट राउंड 1 काउंसलिंग के पहले राउंड के सीट आवंटन का परिणाम 7 जुलाई 2025 को जारी किया है। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान ने निफ्ट 2025 काउंसलिंग के दूसरे राउंड के लिए चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया आज यानी 14 जुलाई से शुरू कर दी है। पात्र उम्मीदवार 16 जुलाई तक आधिकारिक वेबसाइट nift.admissions.nic.in के माध्यम से काउंसलिंग के लिए अपने कार्यक्रम और परिसर के विकल्प भर सकते हैं।

संस्थान उम्मीदवारों की रैंक और प्राथमिकताओं के आधार पर 18 जुलाई को दूसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए सीट आवंटन परिणाम घोषित करेगा। सीट आवंटन परिणामों के साथ कट-ऑफ सूची भी जारी की जाएगी। विशेष रूप से, जिन उम्मीदवारों को सीटें आवंटित की जाएंगी, उन्हें 21 जुलाई तक प्रवेश शुल्क का भुगतान करना होगा।

NIFT Round 2 Counselling 2025: राउंड 2 काउंसलिंग शेड्यूल

काउंसलिंग शेड्यूल
काउंसलिंग तिथियां
आवेदन फॉर्म में सुधार
12 जुलाई से 12 जुलाई 2025 (शाम 5 बजे तक)
दस्तावेज सत्यापन (जिन्होंने सुधार किए हैं)
12 जुलाई से 12 जुलाई 2025 (रात 8 बजे तक)
चॉइस फिलिंग / संशोधन
14 जुलाई से 16 जुलाई 2025 (रात 12 बजे तक)
सीट आवंटन
18 जुलाई से 2025
विलिंगनेस प्रस्तुत करना एवं प्रवेश शुल्क भुगतान
18 जुलाई से 21 जुलाई 2025 (रात 12 बजे तक)
नाम वापसी
18 जुलाई 2025 से 21 जुलाई 2025 (रात 12 बजे तक)

NIFT Round 3 Counselling 2025: राउंड 3 काउंसलिंग शेड्यूल

काउंसलिंग शेड्यूल
काउंसलिंग तिथियां
आवेदन फॉर्म में सुधार
23 जुलाई से 23 जुलाई 2025 (शाम 5 बजे तक)
दस्तावेज सत्यापन (जिन्होंने सुधार किए हैं)
23 जुलाई से 23 जुलाई 2025 (शाम 8 बजे तक)
चॉइस फिलिंग / संशोधन
24 जुलाई से 25 जुलाई 2025 (रात 12 बजे तक)
सीट आवंटन
28 जुलाई 2025
विलिंगनेस प्रस्तुत करना एवं प्रवेश शुल्क भुगतान
28 जुलाई से 29 जुलाई 2025 (रात 12 बजे तक)
नाम वापसी
28 जुलाई से 29 जुलाई 2025 (रात 12 बजे तक)

Also read NIFT Counselling 2025: निफ्ट यूजी, पीजी काउंसलिंग राउंड 1 कैटेगरीवाइज ओपनिंग - क्लोजिंग रैंक जारी

NIFT Counselling 2025: स्पॉट राउंड शेड्यूल

काउंसलिंग शेड्यूल
काउंसलिंग तिथियां
पंजीकरण की तिथि
1 अगस्त से 4 अगस्त 2025 (रात 12 बजे तक)
नए पंजीकृत अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन
1 अगस्त से 5 अगस्त 2025 (शाम 6 बजे तक)
चॉइस फिलिंग / संशोधन एवं लॉक करना
1 अगस्त से 6 अगस्त 2025 (रात 12 बजे तक)
सीट आवंटन
8 अगस्त 2025
प्रवेश शुल्क भुगतान
8 अगस्त से 10 अगस्त 2025 (रात 12 बजे तक)
आवंटित संस्थान में फिजिकल रिपोर्टिंग
11 अगस्त, 2025

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications