NID DAT 2025: एनआईडी डीएटी पंजीकरण की अंतिम तिथि 6 दिसंबर तक बढ़ी, परीक्षा 5 जनवरी को
संस्थान ने डीएटी 2025 रजिस्ट्रेशन लास्ट डेट के साथ आवेदन सुधार की समय सीमा भी बढ़ा दी है। NID DAT 2025 आवेदन सुधार विंडो अब 6 दिसंबर को दोपहर 2 बजे खुलेगी।
Abhay Pratap Singh | December 3, 2024 | 10:04 PM IST
नई दिल्ली: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन (NID) ने डिजाइन एप्टीट्यूड टेस्ट 2025 (DAT 2025) के लिए पंजीकरण की समय सीमा 6 दिसंबर, 2024 तक बढ़ा दी है। एनआईडी डीएटी 2025 के लिए अभी तक पंजीकरण नहीं करने वाले इच्छुक छात्र आधिकारिक वेबसाइट admissions.nid.edu के माध्यम से आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
संस्थान ने डीएटी 2025 रजिस्ट्रेशन लास्ट डेट के साथ आवेदन सुधार की समय सीमा भी बढ़ा दी है। NID DAT 2025 आवेदन सुधार विंडो अब 6 दिसंबर को दोपहर 2 बजे खुलेगी। एनआईडी डीएटी 2025 परीक्षा 5 जनवरी को आयोजित की जाएगी। संस्थान 24 दिसंबर को एनआईडी डीएटी एडमिट कार्ड 2025 जारी करेगा।
आधिकारिक नोटिस में कहा गया कि, “ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि शुक्रवार, 6 दिसंबर 2024 को सुबह 11 बजे तक बढ़ा दी गई है। बीडिज और एमडिज के लिए आवेदन सुधार विंडो 6 दिसंबर, दोपहर 2 बजे खुलेगी और 11 दिसंबर, 2024 दोपहर 2 बजे बंद कर दी जाएगी।”
एनआईडी डीएटी एग्जाम 2025 में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए हाल टिकट एक अनिवार्य दस्तावेज है। डीएटी 2025 एडमिट कार्ड में कैंडिडेट नाम, रोल नंबर, परीक्षा तिथि व समय, परीक्षा केंद्र का नाम व पता सहित अन्य विवरण की जांच कर सकेंगे। एनआईडी डीएटी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए पंजीकृत उम्मीदवारों को ईमेल आईडी और जन्मतिथि की आवश्यकता होगी।
एनआईडी डीएटी परीक्षा के माध्यमों से छात्रों को एनआईडी परिसरों और अन्य भाग लेने वाले संस्थानों में बीडिज और एमडिज कार्यक्रमों में प्रवेश दिया जाता है। डीएटी एंट्रेंस एग्जाम प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा में आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों को दोनों परीक्षाओं में सफल होना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए एनआईडी की वेबसाइट पर विजिट करें।
NID DAT Application Form 2025: आवेदन कैसे करें?
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके डिजाइन एप्टीट्यूड टेस्ट 2025 के लिए आवेदन फॉर्म भर सकते हैं:
- आधिकारिक वेबसाइट admissions.nid.edu पर विजिट करें।
- ‘आवेदन कैसे करें’ सेक्शन में जाएं और साइनअप पर क्लिक करें।
- आवेदन फॉर्म भरें, दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क जमा करें।
- फॉर्म सबमिट करें और भरे गए आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकाल लें।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- NEET 2025: एनटीए जल्द जारी करेगा नीट का एग्जाम कैलेंडर, जानें ऑफिशियल वेबसाइट और डाउनलोड लिंक
- JEE Main 2025: जेईई मेन पास करने के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें कैटेगरी वाइज अपेक्षित अंक
- CAT 2024: एमबीए में एडमिशन के लिए कैट के अलावा क्या विकल्प हैं? जानें एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
- CLAT Exam 2025: क्लैट में कम स्कोर के बावजूद इन भारतीय लॉ कॉलेजों में मिल सकता है दाखिला, जानें कोर्स, पात्रता
- CLAT 2025 Exam Analysis: क्लैट परीक्षा का कठिनाई स्तर 'आसान से मध्यम', छात्रों ने दी मिली-जुली प्रतिक्रिया
- CLAT Exam 2025: भारत के टॉप एनएलयू में एडमिशन के लिए श्रेणीवार क्लैट कटऑफ जानें
- CLAT 2025: क्लैट स्कोर के आधार पर एडमिशन देने वाले टॉप सरकारी लॉ कॉलेज, जानें फीस, पात्रता मानदंड
- Sainik School Admission: क्या आपके बच्चे की उम्र सैनिक स्कूल के लिए सही है? यहां चेक करें
- CAT 2024: कैट 2024 में 70-80 पर्सेंटाइल स्वीकार करने वाले टॉप एमबीए कॉलेज; एलिजिबिलिटी, फीस और प्लेटमेंट जानें
- CLAT 2025: क्लैट स्कोर पर एडमिशन देने वाले टॉप प्राइवेट लॉ कॉलेज, जानें फीस, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया