NID BDes DAT Result 2024: एनआईडी बीडिज डीएटी मेन्स रिजल्ट admissions.nid.edu पर जारी, ऐसे करें चेक

एनआईडी डीएटी रिजल्ट 2024 में अपने अंकों से असंतुष्ट कैंडिडेट 22 मई शाम 4 बजे तक आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से रीचेकिंग के लिए आवेदन कर सकेंगे।

एनआईडी डीएटी बीडिज मेन्स रिजल्ट 2024 ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एनआईडी डीएटी बीडिज मेन्स रिजल्ट 2024 ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | May 21, 2024 | 03:29 PM IST

नई दिल्ली: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन (NID) ने आज यानी 21 मई को बीडिज डीएटी मेन्स 2024 रिजल्ट घोषित कर दिया है। कैंडिडेट लॉगिन विंडों में अपना लॉगिन विवरण जैसे ईमेल आईडी और जन्म तिथि दर्ज करके एनआईडी बीडिज डीएटी मुख्य परिणाम 2024 देख सकते हैं।

एनआईडी डीएटी बीडिज मेन्स रिजल्ट 2024 ऑफिशियल वेबसाइट admissions.nid.edu पर जारी किया गया है। एनआईडी बीडिज फाइनल रिजल्ट के साथ ही संस्थान ने विकल्प भरने की सुविधा भी शुरू कर दी है।

एनआईडी बीडिज डीएटी मेन्स रिजल्ट में प्राप्त अंकों से असंतुष्ट छात्रों को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन द्वारा पुनर्मूल्यांकन का भी मौका दिया जाएगा। डिजाइन एप्टीट्यूड टेस्ट मेन्स परीक्षा में उपस्थित हुए छात्र 22 मई शाम 4 बजे तक आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

एनआईडी बीडिज डीएटी परिणाम 2024 डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवार 21 मई से 23 मई तक अपनी कैंपस वरीयता जमा कर सकते हैं। उम्मीदवारों को समय सीमा से पहले एक कैंपस का चयन करना अनिवार्य है, अन्यथा संस्थान द्वारा प्रवेश प्रक्रिया के लिए विचार नहीं किया जाएगा।

Also readIIITH UGEE Result 2024: आईआईआईटी हैदराबाद स्नातक प्रवेश परीक्षा रिजल्ट ugadmissions.iiit.ac.in पर जारी

स्नातक डिजाइन पाठ्यक्रम में प्रवेश मेरिट के आधार पर दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को प्रवेश हेतु सीट आवंटन लिए टोकन शुल्क देना होगा। सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को 30,000 रुपये और विदेशी उम्मीदवारों को 75,000 रुपये फीस का भुगतान करना होगा।

एनआईडी बीडिज राउंड 1 काउंसलिंग सीट आवंटन परिणाम सीटों की पुष्टि और भुगतान 29 से 31 मई के बीच किया जाएगा। इसके बाद, संस्थान शेष सीटों के लिए राउंड 2 काउंसलिंग आयोजित करेगा। नॉन-रिफंडेबल टोकन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 31 मई शाम 4 बजे तक है।

NID BDes DAT Results 2024: रिजल्ट कैसे देखें?

डीएटी बीडिज रिजल्ट निम्नलिखित चरणों का पालन कर कैंडिडेट आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं:

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट admissions.nid.edu पर जाएं।
  • होमपेज पर, बीडिज डीएटी रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉगिन विंडो में इमेल आईडी और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें।
  • अब सबमिट बटन पर क्लिक करें और बीडिज डीएटी रिजल्ट देखें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट निकालकर रख लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications