IIITH UGEE Result 2024: आईआईआईटी हैदराबाद स्नातक प्रवेश परीक्षा रिजल्ट ugadmissions.iiit.ac.in पर जारी

आईआईआईटी हैदराबाद स्नातक प्रवेश परीक्षा 4 मई को आयोजित की गई थी। आईआईआईटी हैदराबाद चयन प्रक्रिया में दो चरण लिखित परीक्षा और साक्षात्कार शामिल है।

आईआईआईटी हैदराबाद स्नातक प्रवेश परीक्षा रिजल्ट 2024 जारी हो चुका है। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)आईआईआईटी हैदराबाद स्नातक प्रवेश परीक्षा रिजल्ट 2024 जारी हो चुका है। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)

Saurabh Pandey | May 18, 2024 | 03:59 PM IST

नई दिल्ली : इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, हैदराबाद (IIITH) ने स्नातक प्रवेश परीक्षा (UGEE) 2024 का परिणाम घोषित कर दिया है। जो उम्मीदवार आईआईआईटी हैदराबाद स्नातक प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट ugadmissions.iiit.ac.in पर जाकर IIITH UGEE 2024 परिणाम देख सकते हैं।

आईआईआईटी हैदराबाद स्नातक प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या और जन्मतिथि की आवश्यकता होगी।

Background wave

आईआईआईटी हैदराबाद स्नातक प्रवेश परीक्षा 4 मई को आयोजित की गई थी। आईआईआईटी हैदराबाद चयन प्रक्रिया में दो चरण लिखित परीक्षा और इंटरव्यू शामिल है। इंटरव्यू 11 से 13 जून तक निर्धारित है।

Also read CA Inter, Foundation 2024 Exam Date: सीए इंटर, फाउंडेशन सितंबर परीक्षा की तारीख घोषित, देखें शेड्यूल

IITH UGEE Result 2024: रिजल्ट डाउलोड का तरीका

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ugadmissions.iiit.ac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर यूजीईई 2024 रिजल्ट पर क्लिक करें।
  • आपको IIITH UGEE 2024 लॉगिन पेज पर री-डायरेक्ट किया जाएगा।
  • अब अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
  • अपने स्कोर और अन्य विवरण जांचें।
  • अब अपना रिजल्ट डाउनलोड कर लें।

IIITH UGEE 2024 परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की गई थी। आईआईआईटी हैदराबाद स्नातक प्रवेश परीक्षा 3 घंटे के लिए आयोजित की गई थी। परीक्षा में दो खंड शामिल थे। विषय ज्ञान के आधार पर उम्मीदवारों का मूल्यांकन करने के लिए विषय प्रवीणता परीक्षा (एसयूपीआर) और उम्मीदवारों की आलोचनात्मक और रचनात्मक सोच की जांच करने के लिए अनुसंधान योग्यता प्रवीणता परीक्षा (आरईएपी)। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए दोनों सेक्शंस में 25 प्रतिशत की नेगेटिव मार्किंग की गई थी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications