NIACL AO Recruitment 2025: एनआईएसीएल प्रशासनिक अधिकारी भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि कल, कुल रिक्तियां 550

Santosh Kumar | August 29, 2025 | 04:03 PM IST | 1 min read

चरण 1 की परीक्षा 14 सितंबर और चरण 2 की परीक्षा 29 अक्टूबर को होगी। न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए।

एनआईएसीएल एओ भर्ती में रिस्क इंजीनियर, लीगल स्पेशलिस्ट, आईटी स्पेशलिस्ट और अन्य पद शामिल हैं। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एनआईएसीएल एओ भर्ती में रिस्क इंजीनियर, लीगल स्पेशलिस्ट, आईटी स्पेशलिस्ट और अन्य पद शामिल हैं। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (एनआईएसीएल) द्वारा 550 प्रशासनिक अधिकारी (स्केल-I) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन विंडो कल यानी 30 अगस्त को बंद हो जाएगी। एनआईएसीएल एओ भर्ती जनरलिस्ट और स्पेशलिस्ट श्रेणियों के लिए है, जिसमें रिस्क इंजीनियर, लीगल स्पेशलिस्ट, आईटी स्पेशलिस्ट और अन्य पद शामिल हैं। जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट newindia.co.in पर आवेदन कर सकते हैं।

एनआईएसीएल प्रशासनिक अधिकारी भर्ती 2025 के लिए आवेदन शुल्क सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस के लिए 850 रुपये और एससी/एसटी/दिव्यांग व्यक्तियों के लिए 100 रुपये है, जिसे ऑनलाइन जमा करना होगा।

चरण 1 की परीक्षा 14 सितंबर और चरण 2 की परीक्षा 29 अक्टूबर को होगी। न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। यानी उम्मीदवार का जन्म 2 अगस्त 1995 से पहले और 1 अगस्त 2004 के बाद नहीं हुआ हो।

NIACL AO Recruitment 2025: एग्जाम पैटर्न

आरक्षित वर्ग को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी। प्रारंभिक परीक्षा, जिसमें 100 अंकों की वस्तुनिष्ठ परीक्षाएँ शामिल होंगी, ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। इसमें तीन खंड होंगे (प्रत्येक खंड के लिए अलग-अलग समय निर्धारित होगा)।

प्रारंभिक परीक्षा में अंग्रेजी, तर्कशक्ति और मात्रात्मक योग्यता पर आधारित 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जिनमें प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक का नकारात्मक अंकन होगा। मुख्य परीक्षा में वस्तुनिष्ठ और वर्णनात्मक दोनों प्रकार के प्रश्न होंगे।

Also readUKPSC Lower PCS Mains 2024: यूकेपीएससी लोअर पीसीएस मेन्स एडमिट कार्ड psc.uk.gov.in पर जारी, डाउनलोड करें

NIACL AO Recruitment 2025: श्रेणीवार कुल रिक्तियां

उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका में एनआईएसीएल एसओ 2025 श्रेणीवार रिक्ति संख्या चेक कर सकते हैं-

पद का नाम

कुल पद

एससीएसटी ओबीसी

ईडब्ल्यूएस

यूआर

रिस्क इंजीनियर्स

50

8

4

14

5

19

ऑटोमोबाइल इंजीनियर्स

75

11

5

20

8

31

लीगल स्पेशलिस्ट्स

50

8

4

13

5

20

अकाउंट्स स्पेशलिस्ट्स

25

4

2

7

2

10

एओ (हेल्थ)

50

8

4

14

5

19

आईटी स्पेशलिस्ट्स

25

4

2

7

3

9

बिज़नेस एनालिस्ट्स

75

11

6

20

8

30

कंपनी सेक्रेटरी

2

0

0

0

0

2

एक्चुरियल स्पेशलिस्ट्स

5

0

0

1

0

4

जनरलिस्ट्स

193

29

15

52

19

78

कुल

550

83

42

148

55

222

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications