NHPC JE City Slip 2025: एनएचपीसी जेई सिटी इंटिमेशन स्लिप nhpcindia.com पर जारी, 29 अक्टूबर को होगी परीक्षा

Abhay Pratap Singh | October 17, 2025 | 08:00 AM IST | 1 min read

NHPC: एनएचपीसी जूनियर इंजीनियर 2025 एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से दो से तीन दिन पहले जारी किया जाएगा।

एनएचपीसी  जेई भर्ती 2025 के माध्यम से कुल 248 रिक्त पदों को भरा जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एनएचपीसी जेई भर्ती 2025 के माध्यम से कुल 248 रिक्त पदों को भरा जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHPC) ने 16 अक्टूबर, 2025 को जूनियर इंजीनियर (JE) भर्ती परीक्षा 2025 के लिए शहर सूचना पर्ची जारी कर दी है। पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nhpcindia.com पर जाकर एनएचपीसी जेई सिटी इंटिमेशन स्लिप 2025 डाउनलोड कर सकते हैं।

एनएचपीसी जेई 2025 एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को पंजीकरण संख्या और पासवर्ड जैसे क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। एनएचपीसी जूनियर इंजीनियर सिटी स्लिप में कैंडिडेट का नाम, आवंटित परीक्षा शहर, परीक्षा का समय और रिपोर्टिंग टाइम सहित अन्य विवरण जांच सकते हैं।

जूनियर इंजीनियर 2025 परीक्षा 29 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। एनएचपीसी जेई एडमिट कार्ड 2025 परीक्षा तिथि से दो से तीन दिन पहले जारी किया जाएगा। उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर एनएचपीसी जेई 2025 एडमिट कार्ड के साथ एक मूल फोटो पहचान पत्र लाना होगा।

Also readUPSC NDA, NA I Marks 2025: यूपीएससी ने एनडीए, एनए 1 परीक्षा अंक जारी किए, टॉप 20 उम्मीदवारों की लिस्ट जानें

परीक्षा पैटर्न के अनुसार, एनएचपीसी जेई 2025 परीक्षा सीबीटी मोड में 3 घंटे की अवधि के लिए कराई जाएगी। प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों में होगा। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जाएगा, जबकि गलत उत्तर के लिए ¼ अंक काटा जाएगा।

एनएचपीसी जूनियर इंजीनियर भर्ती 2025 के माध्यम से कुल 248 रिक्त पदों को भरा जाएगा। चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षण को शामिल किया गया है।

NHPC JE Exam City Slip 2025: डाउनलोड चरण जानें

निम्नलिखित चरणों का पालन करके उम्मीदवार एनएचपीसी जेई परीक्षा शहर सूचना पर्ची डाउनलोड कर सकते हैं:

  • एनएचपीसी की वेबसाइट nhpcindia.com पर जाएं।
  • होमपेज पर उपलब्ध करियर बटन पर क्लिक करें।
  • एनएचपीसी जेई परीक्षा सिटी स्लिप 2025 पर क्लिक करें।
  • पंजीकरण संख्या और पासवर्ड दर्ज करें व सबमिट करें।
  • एनएचपीसी जेई सिटी स्लिप डाउनलोड करें व प्रिंट निकालें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications