Mithilesh Kumar | January 4, 2024 | 01:11 PM IST | 1 min read
एनएचएम यूपी स्टाफ नर्स के लिए 7706 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। चयनित स्टाफ नर्सों को जल्द ही जिले का आवंटन कर दिया जाएगा।
नई दिल्ली : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम), उत्तर प्रदेश ने स्टाफ नर्स के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार वेबसाइट upnrhm.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसमें 7706 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। चयनित अभ्यर्थियों को जल्द ही जिला आवंटित कर दिया जाएगा।
26 नवंबर, 2022 को जारी विज्ञापन के अनुसार विभिन्न मिशन के द्वारा चल रहे कार्यक्रमों के तहत कुल 17,291 संविदा रिक्तियों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी।
सामान्य (अनारक्षित) और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) में न्यूनतम योग्यता अंक 33 प्रतिशत या 100 में से 33 अंक हैं। ओबीसी एनसीएल उम्मीदवारों के लिए, यह 100 में से 30 प्रतिशत या 30 अंक हैं। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी श्रेणियों के लिए यह 24 प्रतिशत या 100 में से 24 अंक हैं।
एनएचएम यूपी स्टाफ नर्स परिणाम कैसे चेक करें
ऑफिशियल वेबसाइट upnrhm.gov.in पर जाएं।
अपडेट्स सेक्शन पर व्यू ऑल पर क्लिक करें।
“Declaration Staff Nurse position result under 17000+ recruitment drive, NHM, UP” लिंक खोलें।
आवेदन संख्या, उम्मीदवारों के नाम, उनके पिता के नाम, श्रेणी और चयन स्थिति वाली एक पीडीएफ खुल जाएगी। इस जानकारी का उपयोग करके अपना परिणाम चेक करें।
भविष्य के संदर्भ के लिए पीडीएफ को सहेज कर रख सकते हैं।