Press Trust of India | October 31, 2024 | 12:48 PM IST | 1 min read
पिछले साल न्यूयॉर्क प्रांत की गवर्नर कैथी होचुल ने शहर के सरकारी स्कूलों में दिवाली के दिन छुट्टी घोषित करने वाले कानून पर हस्ताक्षर किए थे।
नई दिल्ली: अमेरिका के न्यूयार्क शहर में पहली बार दीपावली के मौके पर स्कूलों में छुट्टी रहेगी, जिससे 11 लाख से अधिक छात्र रोशनी के इस त्योहार को मना सकेंगे। इस साल से न्यूयॉर्क शहर के सरकारी स्कूलों में दिवाली के दिन छुट्टी घोषित कर दी गई है।
पिछले साल न्यूयॉर्क प्रांत की गवर्नर कैथी होचुल ने शहर के सरकारी स्कूलों में दिवाली के दिन छुट्टी घोषित करने वाले कानून पर हस्ताक्षर किए थे। दिवाली के उपलक्ष्य में न्यूयॉर्क शहर के स्कूल एक नवंबर को बंद रहेंगे।
न्यूयॉर्क शहर के महापौर कार्यालय के अंतरराष्ट्रीय मामलों के उपायुक्त दिलीप चौहान ने कहा कि न्यूयॉर्क शहर में पहली बार सरकारी स्कूल में अवकाश की घोषणा की गई है।
उपायुक्त दिलीप चौहान ने आगे कहा, अवकाश के साथ दिवाली मनाया जाना एक ‘मील का पत्थर है, जो हमारे शहर की विविधता को गले लगाना जैसा और हमारे समुदाय एवं नेताओं के अथक प्रयासों का प्रतिफल है।’
उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा कि 11 लाख विद्यार्थी अब दिवाली मना पायेंगे जो अंधकार पर प्रकाश और अज्ञानता पर ज्ञान की जीत का प्रतीक है।