NEST 2024 Result: नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट रिजल्ट आज nestexam.in पर होगा जारी, जानें डाउनलोड प्रक्रिया

एनईएसटी भारत के 129 से अधिक प्रमुख कस्बों और शहरों में आयोजित की गई थी, जिसमें उम्मीदवारों के पास दो माध्यमों - अंग्रेजी और हिंदी में परीक्षा देने का विकल्प था।

एनईएसटी रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन मोड में घोषित किया जाएगा। (प्रतीकात्मक- शटरस्टॉक)एनईएसटी रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन मोड में घोषित किया जाएगा। (प्रतीकात्मक- शटरस्टॉक)

Saurabh Pandey | July 12, 2024 | 08:00 AM IST

नई दिल्ली : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (एनआईएसईआर), भुवनेश्वर की तरफ से आज यानी 12 जुलाई को शाम 4 बजे नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट (एनईएसटी) का रिजल्ट जारी किया जाएगा। एनईएसटी परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nestexam.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं। एनईएसटी रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर और पासवर्ड का उपयोग करना होगा।

एनईएसटी स्कोरकार्ड NEST फाइनल आंसर की के आधार पर तैयार किया गया है। एनईएसटी रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन मोड में घोषित किया जाएगा।

Background wave

NEST 2024: रिजल्ट डाउनलोड का तरीका

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट Nestexam.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, NEST 2024 परिणाम लिंक का चयन करें।
  • नया पेज खुलते ही आवश्यक विवरण दर्ज करें।
  • अब NEST 2024 परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • NEST 2024 परिणाम डाउनलोड करें।
  • NEST 2024 परिणाम की एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।

नेस्ट 2024 काउंसलिंग प्रक्रिया जल्द ही NISER और UM DAE CEBS द्वारा अलग से शुरू की जाएगी। उम्मीदवारों को ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए पंजीकरण करना होगा और उसके लिए पंजीकरण शुल्क का भुगतान करना होगा। पंजीकरण और सीट इनटेक के आधार पर दोनों विश्वविद्यालय अलग-अलग अपनी मेरिट सूची जारी करेंगे।

NEST 2024: परीक्षा विवरण

नेस्ट 2024 परीक्षा 30 जून को कंप्यूटर आधारित मोड में ऑनलाइन आयोजित की गई थी। यह परीक्षा दो पालियों में सुबह 9 बजे से दोपहर 12:30 बजे और दोपहर 2:30 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की गई थी। नेस्ट परीक्षा की अवधि 3 घंटे 30 मिनट थी। नेस्ट में कुल 200 अंक थे। पेपर में बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) और बहुविकल्पीय प्रश्न (एमएसक्यू) कुल मिलाकर 68 प्रश्न थे।

Also read CMA June 2024 Result: आईसीएमएआई सीएमए जून रिजल्ट icmai.in पर जारी, ऐसे करें चेक

NEST क्या है?

नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट (एनईएसटी) उन छात्रों के लिए अनिवार्य है जो भुवनेश्वर में राष्ट्रीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (एनआईएसईआर) और मुंबई विश्वविद्यालय के परमाणु ऊर्जा विभाग के बुनियादी विज्ञान उत्कृष्टता केंद्र (यूएम-डीएई सीईबीएस) में दाखिला लेना चाहते हैं। दोनों संस्थानों की स्थापना 2007 में भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग द्वारा की गई थी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications