NEET UG Re-exam Result 2024: नीट यूजी री-एग्जाम रिजल्ट कल होगा जारी; ऑफिशियल वेबसाइट से कर सकेंगे चेक

नीट यूजी पुन: परीक्षा परिणाम 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन विवरण जैसे आवेदन संख्या, जन्म तिथि और सुरक्षा पिन की आवश्यकता होगी।

नीट यूजी री-टेस्ट 2024 23 जून को 1,563 उम्मीदवारों के लिए आयोजित की गई थी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)नीट यूजी री-टेस्ट 2024 23 जून को 1,563 उम्मीदवारों के लिए आयोजित की गई थी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Santosh Kumar | June 29, 2024 | 03:30 PM IST

नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) कल यानी 30 जून को ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1563 उम्मीदवारों के लिए नीट यूजी री-एग्जाम 2024 का रिजल्ट जारी करेगी। नीट यूजी री-टेस्ट 2024 में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवार अपना रिजल्ट घोषित होने के बाद एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET पर जाकर चेक या डाउनलोड कर सकते हैं। एनटीए ने आज यानी 29 जून को नीट यूजी प्रोविजनल आंसर की 2024 जारी कर दी है।

नीट यूजी पुन: परीक्षा परिणाम 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन विवरण जैसे आवेदन संख्या, जन्म तिथि और सुरक्षा पिन की आवश्यकता होगी। नीट यूजी री-टेस्ट 2024 23 जून को 1,563 उम्मीदवारों के लिए आयोजित की गई थी, जिन्हें ग्रेस मार्क्स मिले थे। हालांकि, 1,563 अभ्यर्थियों में से केवल 813 ही नीट पुन: परीक्षा में उपस्थित हुए, जबकि 750 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी।

Apply to Amrita Vishwa Vidyapeetham Allied & Life Science 2024

Begin a career in Medical and Allied Sciences. Admissions Open for

यदि नीट यूजी री-एग्जाम स्कोर कार्ड 2024 पर फोटो और बारकोड नहीं है, तो उम्मीदवार को इसे फिर से डाउनलोड करना होगा। एनटीए) ने नीट यूजी री-टेस्ट परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी है। अभ्यर्थी आज रात 11 बजे तक आंसर-की पर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।

नीट यूजी अंतिम उत्तर कुंजी 2024 और नीट यूजी परिणाम 2024 को उम्मीदवारों द्वारा उठाई गई चुनौतियों के आधार पर विषय विशेषज्ञों के एक पैनल द्वारा त्रुटि के मामले में संशोधित किया जाएगा और तदनुसार सभी उम्मीदवारों की प्रतिक्रिया में लागू किया जाएगा।

Also readNEET UG 2024 Answer Key: नीट री-टेस्ट आंसर की exams.nta.ac.in/NEET पर जारी, चुनौती विंडो रात 11 बजे तक ओपन

NEET UG Re-exam Result 2024: कैसे करें डाउनलोड?

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके नीट यूजी री-एग्जाम परिणाम 2024 को जारी होने के बाद आसानी से डाउनलोड और जांच सकते हैं-

  • आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET पर जाएं।
  • होमपेज, NEET UG Result 2024 Link पर क्लिक करें।
  • पोर्टल पर आवेदन संख्या, जन्मतिथि दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें।
  • NEET UG Result 2024 Scorecard स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • इसमें परिणाम की जांच करें और स्कोरकार्ड डाउनलोड करें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications