Abhay Pratap Singh | June 28, 2024 | 05:38 PM IST | 2 mins read
एनटीए ने ग्रेस मार्क्स प्राप्त करने वाले 1,563 उम्मीदवारों के लिए नीट यूजी री-एग्जाम 23 जून को आयोजित की थी।
नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा हाल ही में आयोजित नीट यूजी री-एग्जाम रिजल्ट 30 जून को जारी किए जाने की उम्मीद है। नीट यूजी री-एग्जाम 2024 में उपस्थित हुए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET पर जाकर अपना स्कोर देख सकेंगे।
नीट यूजी री-एग्जाम परिणाम 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन विवरण जैसे आवेदन संख्या, जन्मतिथि और सुरक्षा पिन की आवश्यकता होगी। नीट यूजी पुन: परीक्षा 23 जून को ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1,563 उम्मीदवारों के लिए आयोजित की गई थी।
नीट री-एग्जाम में 1,563 उम्मीदवारों में से केवल 813 उम्मीदवार ही शामिल हुए थे। जारी आंकड़ों के अनुसार, छत्तीसगढ़ में 602 उम्मीदवारों में से 291, हरियाणा में 494 में से 287 और मेघालय में 464 में से 234 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। चंडीगढ़ में दोनों पात्र उम्मीदवार अनुपस्थित रहे, जबकि गुजरात के सेंटर में एक छात्र ने परीक्षा दी।
नीट यूजी री-एग्जाम स्कोर कार्ड में फोटो और बारकोड नहीं होने पर उम्मीदवार को उसे दोबारा डाउनलोड करना होगा। बता दें कि, कथित पेपर लीक और अनियमितता के लगे आरोपों के चलते एनटीए की कार्यप्रणाली की जांच के लिए केंद्र ने एक उच्च स्तरीय सात सदस्यीय समिति गठित की है।
नीट यूजी 2024 परीक्षा 5 मई को आयोजित की गई थी, जिसमें 24 लाख से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। एनटीए ने 4 जून को नीट यूजी परिणाम घोषित किया, जिसमें 67 छात्रों ने समान 720 स्कोर हासिल किया। ‘समय की हानि’ के कारण NEET UG परीक्षा में ग्रेस मार्क्स दिए गए थे, जिसे बाद में सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया।
आधिकारिक घोषणा के बाद उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर आसानी से नीट यूजी पुनः परीक्षा परिणाम 2024 डाउनलोड कर सकते हैं: