NEET UG Re-exam Result 2024: नीट यूजी री-एग्जाम रिजल्ट 30 जून को जारी होने की उम्मीद, डाउनलोड प्रक्रिया जानें

एनटीए ने ग्रेस मार्क्स प्राप्त करने वाले 1,563 उम्मीदवारों के लिए नीट यूजी री-एग्जाम 23 जून को आयोजित की थी।

नीट यूजी री-एग्जाम रिजल्ट 2024 exam.nta.ac.in/NEET पर जारी होगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
नीट यूजी री-एग्जाम रिजल्ट 2024 exam.nta.ac.in/NEET पर जारी होगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | June 28, 2024 | 05:38 PM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा हाल ही में आयोजित नीट यूजी री-एग्जाम रिजल्ट 30 जून को जारी किए जाने की उम्मीद है। नीट यूजी री-एग्जाम 2024 में उपस्थित हुए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET पर जाकर अपना स्कोर देख सकेंगे।

नीट यूजी री-एग्जाम परिणाम 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन विवरण जैसे आवेदन संख्या, जन्मतिथि और सुरक्षा पिन की आवश्यकता होगी। नीट यूजी पुन: परीक्षा 23 जून को ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1,563 उम्मीदवारों के लिए आयोजित की गई थी।

नीट री-एग्जाम में 1,563 उम्मीदवारों में से केवल 813 उम्मीदवार ही शामिल हुए थे। जारी आंकड़ों के अनुसार, छत्तीसगढ़ में 602 उम्मीदवारों में से 291, हरियाणा में 494 में से 287 और मेघालय में 464 में से 234 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। चंडीगढ़ में दोनों पात्र उम्मीदवार अनुपस्थित रहे, जबकि गुजरात के सेंटर में एक छात्र ने परीक्षा दी।

Also readNEET Scam 2024: नीट परीक्षा केंद्रों में गड़बड़ी; दूसरे प्रयास में अज्ञात केंद्रों से छात्रों की रैंक में उछाल

नीट यूजी री-एग्जाम स्कोर कार्ड में फोटो और बारकोड नहीं होने पर उम्मीदवार को उसे दोबारा डाउनलोड करना होगा। बता दें कि, कथित पेपर लीक और अनियमितता के लगे आरोपों के चलते एनटीए की कार्यप्रणाली की जांच के लिए केंद्र ने एक उच्च स्तरीय सात सदस्यीय समिति गठित की है।

नीट यूजी 2024 परीक्षा 5 मई को आयोजित की गई थी, जिसमें 24 लाख से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। एनटीए ने 4 जून को नीट यूजी परिणाम घोषित किया, जिसमें 67 छात्रों ने समान 720 स्कोर हासिल किया। ‘समय की हानि’ के कारण NEET UG परीक्षा में ग्रेस मार्क्स दिए गए थे, जिसे बाद में सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया।

NEET UG 2024 Re-exam: परिणाम कैसे जांचें?

आधिकारिक घोषणा के बाद उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर आसानी से नीट यूजी पुनः परीक्षा परिणाम 2024 डाउनलोड कर सकते हैं:

  • NEET UG की आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/NEET पर जाएं।
  • होमपेज पर उपलब्ध ‘नीट यूजी री-एग्जाम परिणाम 2024’ पर क्लिक करें।
  • कैंडिडेट आवेदन संख्या, जन्म तिथि सहित अन्य लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
  • इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें और स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए NEET UG 2024 स्कोरकार्ड का प्रिंटआउट निकाल लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications