NEET Paper Leak Case: नीट यूजी पेपर लीक मामले के मुख्य आरोपी को 14 दिन की सीबीआई हिरासत, पटना कोर्ट का फैसला

Press Trust of India | July 18, 2024 | 07:46 AM IST | 2 mins read

सरकारी और निजी संस्थानों में एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष और अन्य संबंधित पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा आयोजित नीट-यूजी परीक्षा इस साल 5 मई को आयोजित की गई थी।

आरोपी पंकज कुमार ने एनआईटी जमशेदपुर से की है सिविल इंजीनियरिंग। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
आरोपी पंकज कुमार ने एनआईटी जमशेदपुर से की है सिविल इंजीनियरिंग। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली : नीट यूजी पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी और उसके एक सहयोगी को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों पर एनटीए की ट्रंक से नीट यूजी पेपर चुराने का आरोप है। पेपर चुराने वाले पंकज कुमार को पटना से जबकि राजू सिंह को जमशेदपुर से गिरफ्तार किया गया है।

पटना की एक विशेष अदालत ने बुधवार को नीट-यूजी पेपर-लीक मामले के मुख्य आरोपी जिसने कथित तौर पर झारखंड के हजारीबाग में राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के एक ट्रंक से परीक्षा का पेपर चुराया था उसे 14 दिनों के लिए सीबीआई की हिरासत में भेज दिया है।

सीबीआई 30 जुलाई तक आरोपी पंकज कुमार उर्फ आदित्य की हिरासत के दौरान उससे पूरी चोरी की प्रक्रिया उसकी कथित भूमिका, गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ उसके संबंधों, प्राप्त भुगतान और इसमें शामिल उसके स्थानीय संपर्कों के बारे में पूछताछ कर सकती है।

इसके अलावा पंकज कुमार के कथित साथी राजू सिंह को मंगलवार को 10 दिनों (25 जुलाई तक) के लिए एजेंसी की हिरासत में भेज दिया गया।

एनआईटी जमशेदपुर से की है सिविल इंजीनियरिंग

सीबीआई ने हजारीबाग में एनटीए के ट्रंक से नीट-यूजी पेपर चोरी करने के आरोप में जमशेदपुर में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के 2017 बैच के सिविल इंजीनियर पंकज कुमार को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि बोकारो निवासी पंकज कुमार को पटना से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि एजेंसी ने पेपर चुराने में कुमार की मदद करने के आरोप में राजू सिंह को भी हजारीबाग से गिरफ्तार किया है।

अधिकारियों ने बताया कि विस्तृत पूछताछ के बाद राजू सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि एजेंसी ने मामले के सिलसिले में हजारीबाग में राज गेस्ट हाउस को "अस्थायी रूप से सील" कर दिया है।

Also read NEET UG Counselling 2024: नीट यूजी काउंसलिंग के लिए मेडिकल कॉलेज अपलोड कर सकते हैं सीट मैट्रिक्स : एनएमसी

सीबीआई ने हजारीबाग से एक हिंदी अखबार के पत्रकार जमालुद्दीन अंसारी, ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसानुल हक और वाइस-प्रिंसिपल इम्तियाज आलम को भी गिरफ्तार किया है। कथित तौर पर हक और आलम को जिले में एनटीए द्वारा समन्वयक के रूप में नामित किया गया था।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications