गुजरात के गोधरा में नीट यूजी नकल गिरोह में एक कोचिंग संचालक, एक शिक्षक और एक अन्य व्यक्ति शामिल है।
Abhay Pratap Singh | June 14, 2024 | 11:22 AM IST
नई दिल्ली: नीट यूजी परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह का गुजरात के गोधरा में खुलासा हुआ है। मामले में अब तक चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। इस पूरे मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने गोधरा तालुका पुलिस स्टेशन में तीन आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मामले की जांच में छात्रों, उनके अभिभावकों और आरोपियों के बीच 12 करोड़ रुपये से अधिक का लेन-देन सामने आया है। परीक्षा में नकल करने वाले प्रत्येक छात्र के लिए 10-10 लाख रुपये की राशि तय की गई थी।
जिला शिक्षा अधिकारी ने नीट परीक्षा केंद्र पर जांच के दौरान आरोपी शिक्षक के वाहन से 7 लाख रुपये बरामद किए हैं। इस नकल गिरोह का संचालन रॉय ओवरसीज कंपनी के संचालक परशुराम रॉय और तुषार भट्ट द्वारा किया जा रहा था। वहीं, गोधरा के आरिफ वाहोरा नाम का एक व्यक्ति भी इस गिरोह में शामिल है।
कोचिंग संचालक परशुराम ने आरिफ के माध्यम से गोधरा के जय जलाराम स्कूल के शिक्षक तुषार भट्ट को 26 अभ्यर्थियों का विवरण भेजा था। बताया गया कि, आरोपियों ने इस योजना के तहत करीब 26 करोड़ रुपये एकत्रित करने की योजना बनाई थी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, परशुराम रॉय ने छात्रों से कहा था कि वे जो प्रश्न नहीं जानते हैं, उन्हें छोड़ दें और तुषार भट्ट परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिकाओं को भरना सुनिश्चित करेंगे। बता दें कि, मामले के मुख्य आरोपी परशुराम रॉय द्वारा वडोदरा में एक कोचिंग सेंटर संचालित किया जाता है।
रिपोर्ट्स में बताया गया कि, कुल 26 अभ्यर्थियों में से 6 अभ्यर्थी गोधरा के जय जलाराम स्कूल के एक सेंटर पर परीक्षा दे रहे थे, जबकि शेष 20 छात्र जय जलाराम स्कूल के दूसरे सेंटर पर आयोजित परीक्षा में उपस्थित हुए थे। गोधरा डीएम को मामले की जानकारी मिलने के बाद नकल गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है।