NEET UG 2025 Exam Analysis: छात्रों की प्रतिक्रिया के अनुसार, भौतिकी का पेपर सबसे कठिन था, जबकि जीव विज्ञान का पेपर आसान था।
Abhay Pratap Singh | May 4, 2025 | 06:28 PM IST
नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से आज यानी 4 मई को एक पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट - अंडरग्रेजुएट 2025 समाप्त करा ली गई है। नीट यूजी एग्जाम रिव्यू के अनुसार, तीनों सेक्शन में बायो सबसे आसान और फिजिक्स सबसे कठिन रही।
नीट यूजी एग्जाम एनालिसिस के अनुसार, केमिस्ट्री सेक्शन को मध्यम स्तर का बताया गया। नीट यूजी 2025 पेपर का कठिनाई स्तर कुल मिलाकर मोडरेट लेवल का रहा। छात्रों ने नीट यूजी 2025 पेपर को थोड़ा लंबा बताया। वहीं, एक अन्य छात्रा ने नीट प्रश्नपत्र का स्तर मध्यम से कठिन बताया।
मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए लगभग 22.7 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए। तीन घंटे की अवधि में उम्मीदवारों को भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान विषय पर आधारित कुल 180 अनिवार्य प्रश्नों को हल करना था। इस वर्ष नीट यूजी परीक्षा 2025 के आयोजन में थोड़ी अव्यवस्था देखने को भी मिली, जिससे छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
Also readNEET UG 2025 Result Date: एनटीए नीट यूजी रिजल्ट कब जारी होगा? पिछले वर्षों की परिणाम तिथियां जानें
दिल्ली के आरके पुरम के आदित्य ने कहा कि, “परीक्षा थोड़ी कठिन थी, भौतिकी बहुत कठिन थी और जीवविज्ञान आसान था। मैंने प्रयास किया लेकिन मुझे मुझे देखना होगा कि मेरा प्रदर्शन कैसा रहा। रसायन विज्ञान और जीवविज्ञान ठीक था।” बता दें, नीट परीक्षा में नेगेटिव (-1) मार्किंग का भी प्रावधान है।
डाबरी की एक अन्य नीट अभ्यर्थी शेफाली अग्रवाल ने कहा, “भौतिकी कठिन थी। प्रश्न काफी कठिन और लंबे थे - उन्हें पढ़ने में समय लगा। रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान आसान थे। मुझे सिर्फ भौतिक विज्ञान कठिन लगा।” शेफाली ने आगे बताया कि, मैं अंदर बेहोश हो गई, बहुत गर्मी थी। उन्होंने कोई व्यवस्था नहीं की थी।
नीट यूजी परीक्षा में पहली बार शामिल हुईं श्वेता ने कहा कि उनकी परीक्षा अच्छी रही। जीव विज्ञान सबसे आसान और भौतिकी सबसे कठिन रही। रसायन विज्ञान का पेपर सबसे आखिर में किया था और इस वजह से दो सवाल छोड़ने पड़े। बता दें कि, परीक्षा केंद्र पर देरी से पहुंचने के चलते दो अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए।