NEET UG 2025 Result Date: एनटीए नीट यूजी रिजल्ट कब जारी होगा? पिछले वर्षों की परिणाम तिथियां जानें

नीट यूजी रिजल्ट 2025 में दो या अधिक उम्मीदवारों द्वारा समान अंक प्राप्त करने की स्थिति में नीट रिजल्ट टाई-ब्रेकिंग नियम का पालन किया जाएगा।

नीट रिजल्ट 2025 डाउनलोड लिंक neet.nta.nic.in पर सक्रिय किया जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
नीट रिजल्ट 2025 डाउनलोड लिंक neet.nta.nic.in पर सक्रिय किया जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | May 4, 2025 | 03:30 PM IST

नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से आज यानी 4 मई को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक तीन घंटे की अवधि के लिए नीट यूजी मेडिकल प्रवेश परीक्षा 2025 आयोजित की जा रही है। एनटीए द्वारा राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा - स्नातक 2025 (NEET UG 2025) का परिणाम 14 जून को घोषित किया जा सकता है।

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की घोषणा के बाद नीट यूजी 2025 एग्जाम में उपस्थित हुए उम्मीदवार एनटीए नीट की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर अपना नीट 2025 स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। नीट यूजी रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए आवेदन संख्या और पासवर्ड जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।

NEET UG Result 2025: कैसे डाउनलोड करें?

उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके नीट यूजी रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं।
  • NEET 2025 स्कोरकार्ड लिंक पर क्लिक करें।
  • आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें।
  • नीट स्कोरकार्ड 2025 पीडीएफ स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • नीट यूजी स्कोरकार्ड 2025 जांचें और प्रिंटआउट लें।

Also readNEET UG 2025 Cut Off: नीट यूजी क्वालीफाइंग मार्क्स जनरल कैटेगरी के लिए क्या है? कटऑफ निर्धारण कारक जानें

नीट यूजी स्कोरकार्ड 2025 में रोल नंबर, आवेदन संख्या, उम्मीदवार का व्यक्तिगत विवरण (नाम, माता-पिता का नाम, जन्म तिथि), नीट अखिल भारतीय रैंक, नीट योग्यता स्थिति, प्रतिशत स्कोर, प्राप्त प्रतिशत, कुल प्राप्त अंक, 15% AIQ सीटों के लिए NEET AIR और नीट कटऑफ स्कोर सहित अन्य विवरणों की जांच कर सकेंगे।

नीट यूजी परीक्षा को पास करने के लिए कम से कम 50 पर्सेंटाइल की आवश्यकता होती है। नीट यूजी रिजल्ट 2025 में दो या अधिक उम्मीदवारों द्वारा समान अंक प्राप्त करने की स्थिति में नीट रिजल्ट टाई-ब्रेकिंग नियम का पालन किया जाएगा। नीट यूजी 2025 मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम स्नातक चिकित्सा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है।

NEET UG 2025 Result Date and Time: पिछले वर्षों की नीट परिणाम तिथियां

नीचे दी गई सारणी में कैंडिडेट पिछले वर्षों की नीट परिणाम तिथियों की जांच कर सकते हैं:

वर्षनीट यूजी परिणाम तिथि
20244 जून
202313 जून
20227 सितंबर
202116 अक्टूबर
20205 जून

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications