Saurabh Pandey | August 12, 2025 | 09:33 PM IST | 1 min read
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवंटित कॉलेज/संस्थान से केवल अंतिम परिणाम घोषित होने के बाद और एमसीसी वेबसाइट से आवंटन पत्र डाउनलोड करने के बाद ही संपर्क करें।
नई दिल्ली : मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने नीट यूजी काउंसलिंग 2025 के पहले राउंड का प्रोविजनल रिजल्ट जारी कर दिया है। एमसीसी की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया है कि परिणाम में किसी भी प्रकार की विसंगति की सूचना एमसीसी को 13 अगस्त सुबह 11 बजे तक ईमेल आईडी: mccresultquery@gmail.com पर तुरंत दी जा सकती है। इसके बाद प्रोविजनल परिणाम को 'अंतिम' माना जाएगा।
नोटिस में आगे कहा गया है कि अभ्यर्थियों को यह भी सूचित किया जाता है कि अंतरिम परिणाम केवल प्रतीकात्मक प्रकृति का है और इसमें परिवर्तन हो सकता है। अभ्यर्थी अंतरिम परिणाम में आवंटित सीट पर किसी भी प्रकार का अधिकार नहीं जता सकते हैं और अंतरिम परिणाम को न्यायालय में चुनौती नहीं दी जा सकती है।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवंटित कॉलेज/संस्थान से केवल अंतिम परिणाम घोषित होने के बाद और एमसीसी वेबसाइट से आवंटन पत्र डाउनलोड करने के बाद ही संपर्क करें।
सरकारी मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में अखिल भारतीय कोटा (AIQ) की 15% सीटों के लिए NEET UG काउंसलिंग आयोजित की जाती है, जबकि शेष 85% सीटें राज्य-स्तरीय काउंसलिंग के माध्यम से भरी जाती हैं।