NEET UG Counselling 2024: नीट यूजी राउंड 3 प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट घोषित, 14 अक्टूबर से रिपोर्टिंग

नीट यूजी काउंसलिंग 2024 एमसीसी द्वारा 4 राउंड में आयोजित की जाएगी, जिसमें से एक राउंड खाली सीटों के लिए होगा।

एनटीए ने 5 मई को नीट यूजी 2024 परीक्षा आयोजित की थी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एनटीए ने 5 मई को नीट यूजी 2024 परीक्षा आयोजित की थी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Santosh Kumar | October 12, 2024 | 10:34 AM IST

नई दिल्ली: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने नीट यूजी काउंसलिंग 2024 के तीसरे राउंड के लिए सीट अलॉटमेंट रिजल्ट की घोषणा कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने राउंड 3 के लिए आवेदन किया था, वे एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर नीट यूजी प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 2024 चेक कर सकते हैं। एमसीसी ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर उम्मीदवारों के साथ जानकारी साझा की है।

नीट यूजी काउंसलिंग 2024 राउंड 3 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा। इससे पहले एमसीसी ने 19 सितंबर को नीट यूजी 2024 काउंसलिंग राउंड 2 का रिजल्ट जारी किया था।

NEET UG Counselling 2024: 19 अक्टूबर तक करें रिपोर्ट

नीट यूजी काउंसलिंग 2024 एमसीसी द्वारा 4 राउंड में आयोजित की जाएगी, जिसमें से एक राउंड खाली सीटों के लिए होगा। नीट यूजी काउंसलिंग 2024 राउंड 3 के लिए, उम्मीदवारों को 14 से 19 अक्टूबर के बीच उन कॉलेजों में रिपोर्ट करना होगा जहां उन्हें सीटें आवंटित की गई हैं।

अधिसूचना में कहा गया है कि अगर रिजल्ट में कोई गलती है, तो उम्मीदवार 12 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से पहले mccresultquery@gmail.com पर ईमेल भेजकर समिति को सूचित कर सकते हैं। इसके बाद रिजल्ट को अंतिम मान लिया जाएगा।

Also readNEET Paper Leak 2024: नीट यूजी के लीक प्रश्नपत्र पाने के लिए 144 अभ्यर्थियों ने दिए थे पैसे, सीबीआई का खुलासा

NEET UG 2024 Counselling: राउंड 4 पंजीकरण 22 अक्टूबर से

अभ्यर्थियों का डेटा सत्यापन 20 से 21 अक्टूबर 2024 को किया जाएगा। जो उम्मीदवार काउंसलिंग प्रक्रिया से बाहर निकलना चाहते हैं, उन्हें फाइनल सीट आवंटन परिणाम घोषित होने के बाद ही विकल्प दिया जाएगा। नीट यूजी राउंड 4 के लिए रजिस्ट्रेशन 22 अक्टूबर से शुरू होंगे।

एनटीए द्वारा आयोजित नीट यूजी परीक्षा 2024 में नामांकन करने वाले और उत्तीर्ण होने वाले सभी पात्र उम्मीदवारों के लिए एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए नीट यूजी 2024 काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन आयोजित किया जाता है। एनटीए ने 5 मई को नीट यूजी 2024 परीक्षा आयोजित की थी।

अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि अनंतिम परिणाम केवल सूचना के लिए है तथा इसमें परिवर्तन संभव है। इस आधार पर सीटों का दावा नहीं किया जा सकता है या न्यायालय में चुनौती नहीं दी जा सकती है। अंतिम परिणाम आने के बाद ही कॉलेज से संपर्क करें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications