अभ्यर्थी 23 दिसंबर को शाम 6 बजे से 24 दिसंबर सुबह 11 बजे तक स्पेशल स्ट्रे वेकेंसी राउंड 3 के लिए चॉइस लॉकिंग प्रक्रिया का उपयोग सकते हैं।
Santosh Kumar | December 23, 2024 | 09:52 AM IST
नई दिल्ली: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) आज यानी 23 दिसंबर से नीट यूजी काउंसलिंग 2024 के लिए स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड 3 चॉइस फिलिंग विंडो खोलेगी। रजिस्टर्ड उम्मीदवार सुबह 11 बजे से एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in के जरिए नीट यूजी काउंसलिंग 2024 स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड 3 के लिए अपनी चॉइस भर सकते हैं। राउंड 3 के लिए विकल्प भरने की अवधि 24 दिसंबर सुबह 11 बजे तक है।
शेड्यूल के अनुसार, उम्मीदवार आज यानी 23 दिसंबर को शाम 6 बजे से 24 दिसंबर को सुबह 11 बजे तक नीट यूजी काउंसलिंग 2024 स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड 3 के लिए चॉइस लॉकिंग प्रक्रिया का उपयोग कर सकते हैं।
चॉइस फिलिंग विंडो तक पहुंचने के लिए उम्मीदवारों को नीट यूजी रोल नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन की आवश्यकता होगी। स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड MBBS, BDS और BSc नर्सिंग की खाली सीटों के लिए हो रहा है।
इसके बाद, एमसीसी नीट यूजी 2024 स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड 3 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी करेगा। नीट यूजी स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड सीट अलॉटमेंट उम्मीदवार की रैंक, वरीयता, आरक्षण नीतियों, सीटों की उपलब्धता के आधार पर होगा।
नीट यूजी 2024 स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड 3 का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 24 दिसंबर को जारी किया जाएगा। जारी नोटिस के मुताबिक अभ्यर्थियों को 25 से 30 दिसंबर तक शाम 5 बजे तक आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा।
बता दें कि हाल ही में भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने एमसीसी को नीट यूजी काउंसलिंग का यह विशेष दौर आयोजित करने का निर्देश दिया था ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी मेडिकल सीट खाली न रहे।
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से नीट यूजी स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड 3 चॉइस फिलिंग प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं-