नीट यूजी 2025 एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप 26 अप्रैल तक जारी की जाएगी, जबकि NEET UG 2025 एडमिट कार्ड 1 मई तक जारी किए जाएंगे। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा। बिना एडमिट कार्ड किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा हॉल के अंदर नहीं जाने दिया जाएगा।
Saurabh Pandey | March 8, 2025 | 05:51 PM IST
नई दिल्ली : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) कल यानी 9 मार्च को नेशनल एलिजिबिलिटी-कम-एंट्रेंस टेस्ट, स्नातक यानी नीट यूजी 2025 के लिए आवेदन सुधार सुविधा शुरू करेगी। नीट यूजी के लिए पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर आवेदन फॉर्म को संपादित कर सकेंगे। NEET UG 2025 आवेदन फॉर्म सुधार सुविधा 11 मार्च तक उपलब्ध रहेगी।
नीट यूजी 2025 एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप 26 अप्रैल तक जारी की जाएगी, जबकि NEET UG 2025 एडमिट कार्ड 1 मई तक जारी किए जाएंगे। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा। बिना एडमिट कार्ड किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा हॉल के अंदर नहीं जाने दिया जाएगा।
NEET UG 2025 परीक्षा 4 मई को एक ही शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। नीट यूजी परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। नीट यूजी का सिलेबस आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।
Also read NEET UG 2025: एनआईओएस छात्र नीट यूजी के लिए कर सकेंगे आवेदन, एनएमसी ने स्पष्टीकरण जारी किया
नीट यूजी 2025 परीक्षा में उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक मिलेंगे और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाएगा।
NEET UG 2025 परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी- अंग्रेजी, हिंदी, उर्दू, बंगाली, असमिया, ओडिया, पंजाबी, मराठी, गुजराती, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मलयालम।