Santosh Kumar | March 20, 2024 | 10:51 AM IST | 1 min read
एनटीए द्वारा नीट यूजी 2024 परीक्षा 5 मई को आयोजित की जाएगी। परीक्षा ऑफलाइन यानी पेन-पेपर मोड में देशभर में आयोजित की जाएगी।
नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा नीट यूजी 2024 के लिए आवेदन सुधार विंडो आज (20 मार्च) रात 11.50 बजे बंद कर दी जाएगी। जिन उम्मीदवारों के आवेदन पत्र में कोई त्रुटि है, वे एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET/ पर जाकर आवेदन पत्र में सुधार कर सकते हैं।
एनटीए की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक आवेदन सुधार की तारीख आगे नहीं बढ़ाई जाएगी, इसलिए सभी उम्मीदवारों के लिए यह आखिरी मौका है। सुधार के लिए अभ्यर्थियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। हालांकि, लिंग या वर्ग में परिवर्तन पर अतिरिक्त शुल्क लगेगा।
अभ्यर्थी सुधार करते समय आवेदन के दौरान इस्तेमाल की गई ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर में बदलाव नहीं कर सकते हैं। इसके अलावा वह किसी भी अपलोड किए गए दस्तावेज़ में सुधार कर सकता है। साथ ही वे अपने आधार कार्ड को दोबारा प्रमाणित कर सकते हैं।
बता दें कि एनटीए द्वारा नीट यूजी 2024 परीक्षा 5 मई को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा देशभर में ऑफलाइन यानी पेन-पेपर मोड में होगी। NEET UG 2024 परीक्षा के लिए 568 परीक्षा केंद्रों का चयन किया गया है।
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से NEET UG 2024 आवेदन पत्र में सुधार कर सकते हैं-