शेड्यूल के अनुसार, उम्मीदवार 18 मई को दोपहर 12 बजे तक राउंड 1 के लिए पंजीकरण पूरा कर सकेंगे। हालांकि, शुल्क भुगतान की सुविधा दोपहर 3 बजे तक खुली रहेगी।
Saurabh Pandey | May 14, 2025 | 01:56 PM IST
नई दिल्ली : मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने नेशनल एलिजिबिलिटी-कम-एंट्रेंस टेस्ट - सुपर स्पेशियलिटी यानी नीट एसएस 2025 राउंड 1 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दिया है। नीट एसएस पास करने वाले उम्मीदवारों को डॉक्टरेट ऑफ मेडिसिन (DM) और मास्टर ऑफ चिरर्जिया (Chirurgiae) (MCh) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एमसीसी काउंसलिंग के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे।
नीट एसएस काउंसलिंग के लिए आवेदन पत्र 2025 अब एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर उपलब्ध है। सभी केंद्रीय, राज्य सरकारों, डीम्ड विश्वविद्यालयों और अन्य मेडिकल कॉलेजों में सभी सुपर स्पेशियलिटी सीटें - DM और MCh - के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
शेड्यूल के अनुसार, उम्मीदवार 18 मई को दोपहर 12 बजे तक राउंड 1 के लिए पंजीकरण पूरा कर सकेंगे। हालांकि, शुल्क भुगतान की सुविधा दोपहर 3 बजे तक खुली रहेगी।
एमसीसी नीट एसएस काउंसलिंग 2025 के कुल तीन राउंड आयोजित करेगा। सीट आवंटित छात्रों के लिए कक्षाएं 20 जून से शुरू होंगी। नीट एसएस चॉइस फिलिंग सुविधा आज यानी 14 मई से शुरू होने वाली थी। हालांकि, एमसीसी ने आधिकारिक वेबसाइट पर चॉइस फिलिंग या लॉकिंग पर कोई अपडेट अधिसूचित नहीं किया है।
आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार-नीट एसएस चॉइस फिलिंग 14 मई, 2025 से 18 मई 2025 की रात्रि 11:55 बजे तक उपलब्ध है। चॉइस लॉकिंग सुविधा 18 मई की शाम 4 बजे से 18 मई, 2025 की रात्रि 11:55 बजे तक उपलब्ध है।
नीट एसएस काउंसलिंग के लिए लॉगिन करने के बाद, छात्रों को पूछे गए विवरण भरने होंगे। उन्हें 5,000 रुपये का पंजीकरण शुल्क और 2 लाख रुपये की सिक्योरिटी डिपॉजिट का भुगतान करना होगा। नीट एसएस राउंड 1 के लिए सीट आवंटन परिणाम भरे गए विकल्पों के आधार पर घोषित किए जाएंगे। चयनित उम्मीदवारों को आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवंटित मेडिकल कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा।
Also read NEET UG 2025 Cutoff: नीट यूजी क्वालीफाइंग मार्क्स एससी कैटेगरी के लिए क्या है? जानें अपेक्षित कटऑफ
एमसीसी नीट एसएस काउंसलिंग 2025 के लिए प्रोसेसिंग ऑफ सीट अलॉटमेंट - 19 मई से 20 मई 2025 तक किया जाएगा, जबकि सीट आवंटन रिजल्ट 21 मई को जारी होगा। जबकि कॉलेजों में रिपोर्टिंग 22 मई से 26 मई, 2025 तक की जा सकेगी।