Santosh Kumar | December 12, 2024 | 05:31 PM IST | 1 min read
नीट पीजी 2024 राउंड 2 सीट आवंटन परिणाम डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक पोर्टल पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे।
नई दिल्ली: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने नीट पीजी काउंसलिंग 2024 के राउंड 2 के लिए प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट परिणाम जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने नीट पीजी 2024 काउंसलिंग के लिए आवेदन किया था, वे अपना सीट आवंटन परिणाम एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर देख सकते हैं। नीट पीजी राउंड 2 के लिए रिपोर्टिंग प्रक्रिया कल यानी 13 दिसंबर से शुरू होगी।
नीट पीजी काउंसलिंग 2024 राउंड 2 सीट आवंटन परिणाम डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक पोर्टल पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे। आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर है।
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, यदि परिणाम में कोई गलती है, तो उम्मीदवार विसंगति की सूचना डीजीएचएस के एमसीसी को 13 दिसंबर को सुबह 11 बजे तक ईमेल mccresultquery@gmail.com पर जानकारी भेज सकते हैं।
इसके बाद एमसीसी नीट पीजी काउंसलिंग 2024 राउंड 2 का फाइनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी किया जाएगा। यह सीट आवंटन एमडी, एमएस और डीएनबी की 50% अखिल भारतीय कोटा (एआईक्यू) सीटों पर प्रवेश के लिए है।
जो उम्मीदवार राउंड 2 में सीट सुरक्षित नहीं कर सके, वे राउंड 3 में आवेदन कर सकेंगे। नीट पीजी 2024 काउंसलिंग राउंड 3 के लिए पंजीकरण विंडो 26 दिसंबर से 1 जनवरी तक पोर्टल पर उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध रहेगी।
शेड्यूल के अनुसार, शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का डेटा सत्यापन 21 और 22 दिसंबर को निर्धारित है। नीट पीजी काउंसलिंग 2024 रिपोर्टिंग प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवारों को निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी-
नीट यूजी 2025 एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को लेकर छात्रों के मन में कई सवाल हैं। क्या इसमें कोई बदलाव हो सकता है? एनटीए ने एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया या अटेम्प्ट लिमिट में बदलाव को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
Santosh Kumar