नीट पीजी काउंसलिंग 2023: पश्चिम बंगाल, यूपी, कर्नाटक, पंजाब, राजस्थान राज्यवार कार्यक्रम

Alok Mishra | October 16, 2023 | 11:29 AM IST | 2 mins read

पश्चिम बंगाल नीट पीजी काउंसलिंग 2023 स्ट्रे राउंड रिजल्ट आज घोषित किया जाएगा जबकि यूपी नीट पीजी काउंसलिंग 2023 स्ट्रे राउंड परिणाम कल जारी किया जाएगा।

Back

NEET PG College Predictor

Check your admission chances in the MD/MS/DNB courses in the Govt & Private colleges

Use Now
नीट पीजी काउंसलिंग 2023 स्ट्रे वैकेंसी परिणाम जल्द ही जारी किया जाएगा। (छायाचित्र: पिक्सेल्स)
नीट पीजी काउंसलिंग 2023 स्ट्रे वैकेंसी परिणाम जल्द ही जारी किया जाएगा। (छायाचित्र: पिक्सेल्स)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा स्नातकोत्तर (नीट पीजी 2023) काउंसलिंग विभिन्न राज्यों में संचालित की जा रही है। पश्चिम बंगाल नीट काउंसलिंग 2023 स्ट्रे राउंड सीट आवंटन परिणाम आज जारी किया जाएगा, जबकि कर्नाटक नीट पीजी काउंसलिंग 2023 एमओपी राउंड के लिए भुगतान विंडो समाप्त हो रही है।

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी नीट पीजी काउंसलिंग 2023 स्ट्रे राउंड सीट आवंटन परिणाम भी जारी करेगी। उत्तर प्रदेश, पंजाब और राजस्थान में नीट पीजी काउंसलिंग का दौर अलग-अलग स्तर पर है।

पश्चिम बंगाल नीट पीजी स्ट्रे वैकेंसी राउंड

पश्चिम बंगाल मेडिकल काउंसलिंग कमेटी आज डब्ल्यूबी नीट पीजी काउंसलिंग स्ट्रेट राउंड रिजल्ट जारी करेगी। सीट पाने वाले छात्रों को 17 से 19 अक्टूबर तक कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा।

कर्नाटक नीट पीजी काउंसलिंग मॉप-अप राउंड

कर्नाटक नीट पीजी काउंसलिंग 2023 मॉप-अप राउंड का परिणाम कल घोषित किया गया, उम्मीदवारों को आज तक अपनी सीट पक्की करने के लिए शुल्क का भुगतान करना होगा। मॉप-अप राउंड में सीट पाने वाले छात्रों को 17 अक्टूबर तक कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा।

यूपी नीट पीजी स्ट्रे वैकेंसी

यूपी नीट पीजी काउंसलिंग स्ट्रे राउंड में सीटें आवंटित उम्मीदवारों के लिए चॉइस फिलिंग की विंडो आज बंद हो जाएगी। यूपी नीट पीजी काउंसलिंग स्ट्रे वैकेंसी राउंड रिजल्ट 17 अक्टूबर को घोषित किया जाएगा। उम्मीदवार 18 अक्टूबर से आवंटन पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। उम्मीदवारों को 18 से 20 अक्टूबर, 2023 के बीच प्रवेश प्रक्रिया पूरी करनी होगी। छात्रों को शेष शुल्क देना होगा उनके प्रवेश की पुष्टि करने के लिए।

पंजाब नीट पीजी स्ट्रे वैकेंसी राउंड

बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज (बीएफयूएचएस) 17 अक्टूबर को पंजाब एनईईटी पीजी काउंसलिंग 2023 स्ट्रे वैकेंसी राउंड सीट आवंटन परिणाम घोषित करेगा। उम्मीदवारों को शेष शुल्क 18 अक्टूबर तक जमा करना होगा।

राजस्थान नीट पीजी स्ट्रे वैकेंसी

राजस्थान नीट पीजी काउंसलिंग 2023 की रिक्ति कल जारी की जाएगी। नीट पीजी स्ट्रे वैकेंसी राउंड में सीटें पाने वाले छात्रों को 18 अक्टूबर को आरयूएचएस कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज जयपुर में रिपोर्ट करना होगा और मूल दस्तावेज जमा करने होंगे। उम्मीदवारों को 20 अक्टूबर तक आवंटित संस्थान में रिपोर्ट करना होगा।

[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications