नीट पीजी 2024 कटऑफ के माध्यम से योग्य उम्मीदवारों को 50% एआईक्यू, 50% राज्य कोटा, सभी डीम्ड/केंद्रीय विश्वविद्यालयों, एसआईसी/एएमएफएस कॉलेजों और निजी संस्थानों में प्रवेश दिया जाएगा।
Abhay Pratap Singh | August 27, 2024 | 11:30 AM IST
नई दिल्ली: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) द्वारा नीट पीजी 2024 परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवारों के लिए नीट पीजी कैटेगरीवाइज कट-ऑफ पर्सेंटाइल अंक जारी कर दिया है। नीट पीजी 2024 परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम कट-ऑफ अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होती है।
नीट पीजी 2024 क्वालीफाइंग शेड्यूल के अनुसार, विभिन्न श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए कट-ऑफ पर्सेंटाइल अलग-अलग हैं। सामान्य और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए कट-ऑफ पर्सेंटाइल 50वां पर्सेंटाइल, सामान्य-पीडब्ल्यूडी के लिए कट-ऑफ पर्सेंटाइल 45वां पर्सेंटाइल है। जबकि एससी/ एसटी/ ओबीसी और एससी/ एसटी/ ओबीसी कैटेगरी के दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए कटऑफ पर्सेटाइल 40वां पर्सेंटाइल है।
नीट पीजी कट-ऑफ 2024 के आधार पर मेडिकल स्नातकों को 24,547 डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (MD), 12,780 मास्टर ऑफ सर्जरी (MS) और 922 पीजी डिप्लोमा सीटों के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। एनबीई योग्य उम्मीदवारों के लिए मेरिट सूची तैयार करेगा। नीट पीजी 2024 कटऑफ हासिल करने वाले उम्मीदवारों को मेरिट सूची में शामिल किया जाएगा।
नीट पीजी रिजल्ट 2024 की घोषणा के बाद अब नीट पीजी परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके उम्मीदवारों को नीट पीजी 2024 काउंसलिंग का इंतजार है। एमसीसी जल्द ही नीट पीजी 2024 काउंसलिंग शेड्यूल जारी करेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नीट पीजी काउंसलिंग 2024 का आयोजन सितंबर महीने के दूसरे सप्ताह में किया जाएगा।
Also readNEET PG Result 2024: नीट पीजी परिणाम में चंड़ीगढ़ के 23 वर्षीय डॉक्टर वैभव गर्ग ने किया टॉप
हालांकि, मेडिकल काउंसलिंग कमिटी (MCC) ने नीट पीजी काउंसलिंग शेड्यूल 2024 जारी करने की तिथि की अभी तक आधिकारिकतौर पर पुष्टि नहीं की है। आधिकारिक घोषणा के बाद नीट पीजी क्वालीफाई कैंडिडेट एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर नीट पीजी 2024 काउंसलिंग पंजीकरण फॉर्म भर सकते हैं।
नीट पीजी 2024 कट-ऑफ का निर्धारण परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों की संख्या, परीक्षा का कठिनाई स्तर और सीट की उपलब्धता के आधार पर किया जाता है। नीट पीजी कटऑफ के माध्यम से योग्य उम्मीदवारों को 50% अखिल भारतीय कोटा (AIQ), 50% राज्य कोटा, सभी डीम्ड/केंद्रीय विश्वविद्यालयों, SIC/AMFS कॉलेजों और निजी संस्थानों में प्रवेश दिया जाएगा।
उम्मीदवार नीट पीजी 2023 की कैटेगरी वाइज कट-ऑफ की जांच नीचे दी गई सारणी में देख सकते हैं:
कैटेगरी | नीट पीजी 2023 कटऑफ क्वालीफाइंग पर्सेंटाइल | नीट पीजी कट ऑफ स्कोर 2023 |
---|---|---|
सामान्य/ ईडब्ल्यूएस | 50वां पर्सेंटाइल | 291 |
सामान्य पीडब्ल्यूबीडी | 45वां पर्सेंटाइल | 274 |
एससी/ एसटी/ ओबीसी | 40वां पर्सेंटाइल | 257 |