Saurabh Pandey | September 2, 2024 | 12:51 PM IST | 2 mins read
नीट एमडीएस काउंसलिंग के इस राउंड में वे उम्मीदवार भाग ले सकते हैं, जिन्हें काउंसलिंग के 1, 2 और 3 राउंड में सीटें नहीं मिली हैं। सीट आवंटन 5 से 6 सितंबर 2024 तक आयोजित किया जाएगा और इसका परिणाम 7 सितंबर 2024 को घोषित किया जाएगा।
नई दिल्ली : मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) की तरफ से नीट एमडीएस काउंसलिंग 2024 स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया आज यानी 2 सितंबर से शुरू की जाएगी। स्ट्रे वैकेंसी राउंड में भाग लेने के लिए पात्र छात्र एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं।
नीट एमडीएस स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 4 सितंबर, 2024 है। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क भुगतान लिंक 4 सितंबर शाम 7 बजे तक उपलब्ध रहेगा।
नीट एमडीएस काउंसलिंग के इस राउंड में वे उम्मीदवार भाग ले सकते हैं, जिनके पास काउंसलिंग के 1, 2 और 3 राउंड में सीटें नहीं मिली हैं। सीट आवंटन 5 से 6 सितंबर 2024 तक आयोजित किया जाएगा और इसका परिणाम 7 सितंबर 2024 को घोषित किया जाएगा। आधिकारिक नोटिस के अनुसार, यदि किसी उम्मीदवार को स्ट्रे राउंड में सीट आवंटित की जाती है, तो उसे आवंटित संस्थान में रिपोर्ट करना होगा।
एनबीई ने अखिल भारतीय कोटा (एआईक्यू) 50 प्रतिशत सीटों के लिए नीट एमडीएस 2024 मेरिट सूची जारी कर दी है। इस मेरिट सूची में उन उम्मीदवारों के नाम हैं, जो NEET MDS काउंसलिंग 2024 में भाग लेने के लिए पात्र हैं। एआईक्यू 50 प्रतिशत पर व्यक्तिगत स्कोरकार्ड 30 अप्रैल, 2024 को जारी किए गए थे।
बता दें कि नीट एमडीएस परीक्षा देशभर के 56 शहरों में कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में लगभग 2,688 उम्मीदवार उपस्थित हुए। NEET MDS 2024 परीक्षा का कठिनाई स्तर आसान से मध्यम बताया गया था।