Saurabh Pandey | February 15, 2025 | 10:56 AM IST | 1 min read
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेस (एनबीईएमएस) ने नीट एमडीएस परीक्षा पंजीकरण की डेट जारी कर दी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 18 फरवरी से नीट एमडीएस के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 10 मार्च 2025 तक है।
नई दिल्ली : नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेस (एनबीईएमएस) ने नीट एमडीएस परीक्षा पंजीकरण की डेट जारी कर दी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 18 फरवरी से नीट एमडीएस के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 10 मार्च 2025 तक है।
नीट एमडीएस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले जनरल, ओबीसी और ईडबल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 3500 रुपये और एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 2500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।
नीट एमडीएस 2025 पात्रता मानदंड की घोषणा एनबीई द्वारा 18 फरवरी को सूचना बुलेटिन के साथ की जाएगी। पिछले वर्ष के मानदंडों के आधार पर पात्रता विवरण देख सकते हैं-
एनबीईएमएस ने नीट एमडीएस परीक्षा तिथि भी घोषित की है। शेड्यूल के मुताबिक परीक्षा 19 अप्रैल 2025 को आयोजित की जाएगी।
Also read FMGE December 2024: एफएमजीई दिसंबर पास सर्टिफिकेट डेट घोषित, natboard.edu.in से कर सकेंगे डाउनलोड
नीट एमडीएस परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक दिए जाते हैं, जबकि प्रत्येक गलत प्रतिक्रिया के लिए (-1) नेगेटिव मार्किंग की जाएगी, जबकि अनुत्तरित प्रश्नों के लिए कोई अंक नहीं दिया जाएगा।