एचपी नीट पीजी 2024 स्ट्रे वैकेंसी राउंड में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवारों को एएमआरयू के लॉगिन पोर्टल amruhp.ac.in के माध्यम से अपनी कॉलेज प्राथमिकताओं को भरना होगा। जिन उम्मीदवारों का नाम मेरिट सूची में होगा, उन्हें एचपी नीट पीजी सीट आवंटन 2024 के लिए उपस्थित होना होगा।
Saurabh Pandey | February 10, 2025 | 05:19 PM IST
नई दिल्ली : अटल मेडिकल एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी (एएमआरयू) ने हिमाचल प्रदेश नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्टग्रेजुएट यानी एचपी नीट पीजी 2024 राउंड 3 शेड्यूल को संशोधित किया है। संशोधित शेड्यूल के अनुसार, एचपी नीट पीजी 2024 राउंड 3 के लिए फाइनल सीट आवंटन परिणाम क यानी 11 फरवरी 2025 को घोषित किए जाएंगे। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, amruhp.ac.in के माध्यम से काउंसलिंग शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं।
एचपी नीट पीजी काउंसलिंग राउंड 3 शेड्यूल के मुताबिक उम्मीदवार 13 से 14 फरवरी तक अपने आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट कर सकेंगे और अपनी सीटें स्वीकार कर अपने प्रवेश की पुष्टि करने के लिए आवश्यक शुल्क का भुगतान कर सकेंगे। एचपी नीट पीजी 2024 राउंड 3 सीट आवंटन परिणाम सीट की उपलब्धता, भरे गए विकल्प और आरक्षित नीति और उम्मीदवार की रैंक के आधार पर होंगे।
एचपी नीट पीजी 2024 एमडी, एमएस सीट आवंटन में जिन उम्मीदवारों का नाम है, उन्हें आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना चयन पत्र डाउनलोड करना होगा। उम्मीदवारों को आवंटित कॉलेज में अपनी सीट पक्की करने के लिए अपने दस्तावेजों का सत्यापन कराना होगा।
एचपी नीट पीजी 2024 स्ट्रे वैकेंसी राउंड में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवारों को एएमआरयू के लॉगिन पोर्टल amruhp.ac.in के माध्यम से अपनी कॉलेज प्राथमिकताओं को भरना होगा। जिन उम्मीदवारों का नाम मेरिट सूची में होगा, उन्हें एचपी नीट पीजी सीट आवंटन 2024 के लिए उपस्थित होना होगा।
काउंसलिंग शेड्यूल | तिथियां |
---|---|
खाली सीटों की स्थिति प्रदर्शन | 17 फरवरी 2025 |
विकल्प भरने की प्रक्रिया शुरू होगी | 18 से 20 फरवरी 2025 |
सीट आवंटन परिणाम | 22 फरवरी 2025 |
फाइनल सीट आवंटन परिणाम | 25 फरवरी 2025 |
आवंटित कॉलेज में रिपोर्टिंग और जॉइनिंग | 27 से 28 फरवरी 2025 |