NEET MDS 2025: एनबीई ने पेश किए 2 टाइम बाउंड सेक्शन; नीट एमडीएस 2025 डेमो टेस्ट लिंक कल होगा एक्टिव

नीट एमडीएस 2025 परीक्षा 19 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। नीट एमडीएस एडमिट कार्ड 2025 15 अप्रैल को जारी किया जाएगा।

एनबीई ने नीट एमडीएस परीक्षा पैटर्न और डेमो टेस्ट लिंक के बारे में जानकारी दी है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एनबीई ने नीट एमडीएस परीक्षा पैटर्न और डेमो टेस्ट लिंक के बारे में जानकारी दी है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Santosh Kumar | April 8, 2025 | 11:41 AM IST

नई दिल्ली: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) ने नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट - मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी (नीट एमडीएस) 2025 के लिए 2 टाइम बाउंड सेक्शन शुरू किए हैं। एनबीई ने इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर 2 टाइम बाउंड सेक्शन के बारे में नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी किए गए नोटिस में एनबीई ने नीट एमडीएस परीक्षा पैटर्न और डेमो टेस्ट लिंक के बारे में जानकारी दी है।

नीट एमडीएस 2025 परीक्षा 19 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। नीट एमडीएस एडमिट कार्ड 2025 15 अप्रैल को जारी किया जाएगा। नीट एमडीएस परीक्षा एक ही सत्र में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी।

NEET MDS 2025 Exam Pattern: नीट एमडीएस परीक्षा पैटर्न

एनबीईएमएस ने 4 मई 2024 को एक नोटिस जारी कर कहा था कि अब उसकी सभी एमसीक्यू-आधारित परीक्षाओं में समय-सीमित सेक्शन अनिवार्य होंगे। अब एनबीई ने एक बार फिर यही बात नीट एमडीएस उम्मीदवारों को याद दिलाई है।

इसमें नीट पीजी, नीट एमडीएस, नीट एसएस, एफएमजीई , डीएनबी-पीडीसीईटी, जीपीएटी, डीपीईई, एफडीएसटी और एफईटी जैसी कंप्यूटर आधारित परीक्षाएं शामिल हैं। यह निर्णय इसलिए लिया गया है ताकि परीक्षा की सुरक्षा और अखंडता बनी रहे।

नीट एमडीएस 2025 का पेपर दो भागों में विभाजित होगा - भाग ए और भाग बी। भाग ए में 100 प्रश्न होंगे और उन्हें हल करने के लिए 75 मिनट का समय होगा. भाग बी में 140 प्रश्न होंगे और उन्हें हल करने के लिए 105 मिनट का समय होगा।

Also readNEET SS 2024: नीट एसएस डेमो टेस्ट लिंक nbe.edu.in पर एक्टिव, एनबीई ने पेश किए 3 टाइम बाउंड सेक्शन

NEET MDS 2025 Demo Test Link: डेमो टेस्ट लिंक कल होगा एक्टिव

जब तक पहले भाग का समय समाप्त नहीं हो जाता, तब तक दूसरा भाग शुरू नहीं होगा। एक बार पहले भाग का समय समाप्त हो जाने के बाद, प्रश्नों को दोबारा नहीं देखा जा सकता या उनमें बदलाव नहीं किया जा सकता।

जैसे ही समय समाप्त होगा, दूसरे भाग के प्रश्न अपने आप शुरू हो जाएंगे। अभ्यर्थी 9 अप्रैल 2025 से नीट एमडीएस 2025 एप्लीकेशन लिंक वेबपेज के अंतर्गत एनबीईएमएस वेबसाइट पर डेमो टेस्ट का उपयोग कर सकेंगे।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications