NCTE Vacancy: एनसीटीई ने 2019 से शिक्षण, गैर-शिक्षण कर्मचारियों की कोई स्थायी भर्ती नहीं की: संसदीय समिति

समिति ने कहा कि कमी को पूरा करने के लिए एनसीटीई और शिक्षा विभाग द्वारा अस्थायी परामर्शदाताओं की नियुक्ति की जा रही है।

देशभर के स्कूलों में शिक्षकों के लगभग 10 लाख पद रिक्त पड़े हैं। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Press Trust of India | August 19, 2025 | 02:38 PM IST

नई दिल्ली: संसद की एक स्थायी समिति ने चिंता जताते हुए कहा है कि देशभर के स्कूलों में शिक्षकों के लगभग 10 लाख पद खाली होने के बावजूद राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद (NCTE) ने 2019 से अब तक किसी भी स्थायी शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारी की भर्ती नहीं की है। समिति ने कहा है कि देशभर के स्कूलों में शिक्षकों के लगभग 10 लाख पद रिक्त पड़े हैं।

कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह की अध्यक्षता वाली शिक्षा, महिला, बाल, युवा और खेल संबंधी स्थायी समिति ने अपनी रिपोर्ट में चेतावनी दी है कि देशभर में बड़ी संख्या में शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेज अब ‘‘संस्थान नहीं बल्कि डिग्री बेचने वाली दुकानें’’ बन गए हैं, जिन पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

रिपोर्ट के मुताबिक, जून 2025 तक एनसीटीई में ग्रुप ए के 54 प्रतिशत, ग्रुप बी के 43 प्रतिशत और ग्रुप सी के 89 प्रतिशत पद खाली हैं।

समिति ने कहा कि कमी को पूरा करने के लिए एनसीटीई और शिक्षा विभाग द्वारा अस्थायी परामर्शदाताओं की नियुक्ति की जा रही है। लेकिन समिति इस बात को गंभीरता से लेती है कि 2019 से एनसीटीई में स्थायी शिक्षक, गैर-शिक्षक और प्रशासनिक कर्मियों की कोई भर्ती नहीं हुई है।

Also read आरटीई की लॉटरी में चयनित बच्चों को स्कूलों में एडमिशन नहीं मिलना दुर्भाग्यपूर्ण - राजस्थान के पूर्व सीएम गहलोत

समिति ने यह भी बताया कि केंद्र सरकार द्वारा संचालित केन्द्रीय विद्यालय (केवी) और जवाहर नवोदय विद्यालय (जेएनवी) जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में भी 30 से 50 प्रतिशत तक पद खाली हैं और बार-बार सिफारिशों के बावजूद यहां अनुबंध पर शिक्षक रखे जा रहे हैं।

समिति ने चेतावनी दी है कि नए चार वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम की शुरुआत, पाठ्यक्रम डिजाइन में अति-केंद्रीकरण और संविदा शिक्षकों पर अत्यधिक निर्भरता जैसी चिंताओं ने इस संकट को और बढ़ा दिया है। समिति की शीर्ष सिफारिशों में राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद में रिक्तियों को भरना शामिल है।

एनसीटीई और स्कूलों में रिक्तियों को मार्च 2026 तक पूरी तरह से भरने, केंद्रीय वेतन अनुदान को नियमित नियुक्तियों से जोड़ने, इन स्कूलों में शिक्षकों की संविदा नियुक्तियों को रोकने और तय मानकों को पूरा न कर पाने वाले कॉलेजों को बंद करने का प्रस्ताव है।

समिति ने एकीकृत शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम (आईटीईपी) को लागू करने में आने वाली चुनौतियों की भी ओर इशारा किया। यह चार वर्षीय बी.एड. पाठ्यक्रम होगा और 2030 से शिक्षकों के लिए न्यूनतम योग्यता होगी।

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]