एनसीएल सहायक फोरमैन भर्ती परीक्षा 90 मिनट की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी। इस भर्ती के तहत असिस्टेंट फोरमैन की 150 रिक्तियां भरी जाएंगी।
Abhay Pratap Singh | February 20, 2024 | 07:04 PM IST
नई दिल्ली: नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) द्वारा असिस्टेंट फोरमैन भर्ती परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट www.nclcil.in पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। एनसीएल असिस्टेंट फोरमैन भर्ती परीक्षा 4 मार्च 2024 को आयोजित होगी।
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 150 पदों में से सहायक फोरमैन (इलेक्ट्रिकल/ प्रशिक्षु) के 82 पद, सहायक फोरमैन (मैकेनिकल/ प्रशिक्षु) के 59 पद और सहायक फोरमैन (ई एंड टी/ प्रशिक्षु) के 9 पद ग्रेड-सी के तहत भरे जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।
एमसीएल फोरमैन भर्ती परीक्षा 90 मिनट यानी डेढ़ घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी। एनसीएल सहायक फोरमैन भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) मोड में होगा। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 15 जनवरी से 5 फरवरी 2024 तक ऑनलाइन माध्यम से मांगे गए थे।
नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी नीचे दिए गए चरणों का पालन कर अपना हाल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं: