NCHMCT JEE 2024 Result: एनसीएचएमसीटी जेईई रिजल्ट exam.nta.ac.in/NCHM पर जारी, ऐसे करें चेक

एनसीएचएम जेईई होटल प्रबंधन संस्थानों में 11965 से अधिक सीटों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

एनसीएचएम जेईई रिजल्ट 2024 एक वर्ष के लिए वैध होगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एनसीएचएम जेईई रिजल्ट 2024 एक वर्ष के लिए वैध होगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Saurabh Pandey | June 6, 2024 | 05:39 PM IST

नई दिल्ली : राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने एनसीएचएमसीटी जेईई रिजल्ट 2024 पीडीएफ प्रारूप में घोषित कर दिया है। एनसीएचएम जेईई परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट Exams.nta.ac.in/NCHM पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। एनसीएचएम जेईई रिजल्ट 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने एनसीएचएमसीटी जेईई रिजल्ट लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या और जन्म तिथि की आवश्यकता होगी।

एनसीएचएम जेईई परिणाम 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने एनसीएचएमसीटी जेईई परिणाम लॉगिन 2024 क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी। एनटीए ने 5 जून को NCHMCT JEE फाइनल आंसर की जारी की थी।

एनटीए की तरफ से एनसीएचएमसीटी जेईई परीक्षा 11 मई को कंप्यूटर-आधारित मोड में आयोजित की गई थी। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि अखिल भारतीय मेरिट सूची एनसीएचएम जेईई 2024 में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।

एनसीएचएमसीटी जेईई परीक्षा रिजल्ट 2024 में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंक शामिल हैं। उम्मीदवारों की अखिल भारतीय मेरिट सूची एनसीएचएम जेईई 2024 में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाती है। एनसीएचएम जेईई रिजल्ट 2024 एक वर्ष के लिए वैध है। एनसीएचएमसीटी जेईई कटऑफ जल्द ही जारी किया जाएगा।

Also read NCHMCT JEE Answer Key 2024: एनसीएचएमसीटी जेईई फाइनल आंसर की exam.nta.ac.in/NCHM पर जारी, डाउनलोड करें

एनसीएचएमसीटी जेईई 2024 सीट असाइनमेंट और काउंसलिंग के दौरान, उम्मीदवारों को फ्रीज और फ्लोट विकल्पों के बीच चयन करना होगा। यदि उम्मीदवार सीट आवंटन के समय उन्हें दी गई सीट स्वीकार करते हैं तो उन्हें उनके पंजीकृत ईमेल पते पर प्रोविजनल आवंटन पत्र मिलेगा।

एनसीएचएम काउंसलिंग और सीट आवंटन 2024 के लिए पात्र उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा। 75 एनसीएचएम जेईई होटल प्रबंधन संस्थानों में 11965 से अधिक सीटों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। उम्मीदवारों को उनकी एनसीएचएमसीटी जेईई रैंक, श्रेणी और पसंदीदा एनसीएचएम जेईई भाग लेने वाले संस्थानों के अनुसार सीटें आवंटित की जाएंगी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications