Saurabh Pandey | April 11, 2024 | 12:56 PM IST | 1 min read
एनसीएचएमसीटी जेईई 2024 ऑनलाइन आवेदन फॉर्म सुधार विंडो में सभी विवरण संपादित किए जा सकते हैं। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि ऑनलाइन सुधार विंडो बंद हो जाने पर कोई भी विवरण नहीं बदला जा सकता है।
नई दिल्ली : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की तरफ से नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (एनसीएचएम जेईई) 2024 के लिए आवेदन फॉर्म सुधार विंडो कल यानी 12 अप्रैल को बंद कर दी जाएगी। जिन उम्मीदवारों ने एनसीएचएम जेईई परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है, वे आधिकारिक वेबसाइट, Exams.nta.ac.in/NCHM के माध्यम से अपने आवेदन पत्र में वांछित बदलाव कर सकते हैं।
एनसीएचएम जेईई सुधार विंडो के दौरान, उम्मीदवार अपने आवेदन में अपना नाम, संपर्क विवरण, पता, श्रेणी, पीडब्ल्यूडी स्थिति, शैक्षिक योग्यता, जन्म तिथि, परीक्षा शहरों की पसंद को संशोधित कर सकते हैं।
एनसीएचएमसीटी की तरफ से जारी शेड्यूल के मुताबिक, एनसीएचएम जेईई 2024 5 मई को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। एनसीएचएम जेईई परीक्षा होटल प्रबंधन, कैटरिंग कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाएगी।
एनसीएचएम जेईई परीक्षा 2024 के प्रश्न पत्र में कुल 200 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) होंगे। उम्मीदवारों को संख्यात्मक योग्यता और विश्लेषणात्मक योग्यता, तर्क और तार्किक कटौती, सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स, अंग्रेजी भाषा और सेवा क्षेत्र के लिए योग्यता जैसे कुल 5 सेक्शंस के लिए 3 घंटे की अवधि दी जाएगी।
एनसीएचएम जेईई आवेदन सुधार विंडो बंद होने के बाद, राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) आधिकारिक वेबसाइट पर प्रवेश पत्र जारी करेगी। एनसीएचएम जेईई कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी, जिसमें परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा।
Also read CTET July 2024: सीटेट करेक्शन विंडो की कल आखिरी तारीख, ctet.nic.in पर सुधारें ये त्रुटियां