NCET Registration 2025: नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 मार्च तक बढ़ी

एनसीईटी आवेदन सुधार विंडो, सिटी इंटीमेशन स्लिप और प्रवेश पत्र जारी करने की तिथियां बाद में एनसीईटी 2025 पोर्टल पर जारी की जाएंगी।

एनसीईटी 2025 परीक्ष 29 अप्रैल को सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एनसीईटी 2025 परीक्ष 29 अप्रैल को सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | March 16, 2025 | 04:31 PM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2025 (NCET 2025) के लिए पंजीकरण की समय सीमा बढ़ा दी है। लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, अभी तक आवेदन नहीं करने वाले इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 31 मार्च तक आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in पर जाकर एनसीईटी 2025 आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

इससे पहले, एनसीईटी 2025 पंजीकरण की अंतिम तिथि 16 मार्च तय की गई थी। शेड्यूल के अनुसार, एनसीईटी 2025 के लिए उम्मीदवार 31 मार्च की रात 9 बजे तक आवेदन कर सकते हैं, जबकि एनसीईटी रजिस्ट्रेशन फीस जमा करने के लिए उम्मीदवारों को रात 11:50 बजे तक का समय दिया गया है।

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, “सीबीएसई और अन्य बोर्ड परीक्षाओं के चलते छात्रों, संस्थानों और अन्य हितधारकों से प्राप्त कई अनुरोधों पर, राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) ने आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाने की अनुसंशा की है। एनसीटीई के अनुरोध के अनुसार, अंतिम तिथि 16 मार्च से बढ़ाकर 31 मार्च कर दी गई है।”

Also readUCEED Counselling 2025: यूसीड काउंसलिंग पंजीकरण uceed.iitb.ac.in पर शुरू, शुल्क, सीट मैट्रिक्स जानें

आवेदन सुधार विंडो, सिटी इंटीमेशन स्लिप और प्रवेश पत्र जारी करने की तिथियां बाद में एनसीईटी 2025 पोर्टल पर जारी की जाएंगी। एनसीईटी 2025 एंट्रेंस एग्जाम अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू सहित कई भाषाओं में आयोजित की जाएगी।

नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2025 का आयोजन 29 अप्रैल को कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) मोड में किया जाएगा। एनसीईटी परीक्षा केंद्रीय/राज्य विश्वविद्यालयों/संस्थानों IITs, NITs RIEs एवं सरकारी कॉलेजों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में 4 वर्षीय समेकित शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम (ITEP) में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।

NCET Registration 2025 Last Date: कैसे आवेदन करें?

उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके आसानी से एनसीईटी 2025 एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं:

  • एनटीए एनसीईटी की वेबसाइट exams.nta.ac.in/NCET/ पर जाएं।
  • होमपेज पर ‘लेटेस्ट न्यूज’ में रजिस्टर/लॉगिन लिंक पर क्लिक करें।
  • न्यू कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और पंजीकरण करें।
  • जनरेट क्रेडेंशियल की सहायता से आवेदन फॉर्म भरें और प्रिंट निकालें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications