India Post GDS Recruitment 2025: इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती के लिए आवेदन स्थिति लिंक सक्रिय, प्रक्रिया जानें

Abhay Pratap Singh | March 16, 2025 | 03:28 PM IST | 2 mins read

इस भर्ती अभियान के माध्यम से देश भर में कुल 21,413 पदों को भरना है। उम्मीदवारों का चयन कक्षा 10 के अंकों से तैयार मेरिट सूची के आधार पर होगा।

इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2025 के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)
इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2025 के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: इंडिया पोस्ट (India Post) ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) भर्ती 2025 के लिए आवेदन स्थिति लिंक सक्रिय कर दी है। भारतीय डाक जीडीएस भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in के माध्यम से अपने आवेदन की स्थिति की जांच कर सकते हैं।

इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2025 आवेदन स्थिति की जांच के लिए सफलतापूर्वक आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर की आवश्यकता होगी। इस भर्ती अभियान के माध्यम से भारतीय डाक विभाग में जीडीएस के कुल 21,413 पदों को भरा जाएगा। चयन के लिए कोई परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी।

आवेदकों को सिस्टम द्वारा तैयार की गई मेरिट सूची के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इंडिया डाक जीडीएस 2025 मेरिट सूची कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी। इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2025 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 10 फरवरी से 3 मार्च तक आयोजित की गई थी।

Also readIndian Army CEE Exam 2025: भारतीय सेना अग्निवीर कॉमन एंट्रेंस एग्जाम के लिए पंजीकरण शुरू, अंतिम तिथि 10 अप्रैल

भारतीय डाक विभाग जीडीएस ऑनलाइन पोर्टल पर नियुक्ति के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए आवेदकों की सूची जारी करेगा। परिणाम घोषित होने के बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को परिणाम और भौतिक सत्यापन की तिथियों आदि के बारे में सूचित किया जाएगा। आवेदक को कंप्यूटर नॉलेज के साथ साइकिल चलाना आना चाहिए।

इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2025 के तहत शाखा पोस्ट मास्टर पद पर चयनित उम्मीदवारों को 9,380 - 12,000 रुपए तक मासिक वेतन दिया जाएगा। वहीं, सहायक शाखा पोस्ट मास्टर (एबीपीएम) / डाक सेवक को 10,000 - 24,470 रुपए प्रति माह सैलरी दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें।

India Post GDS Application Status 2025: आवेदन की स्थिति कैसे जांचें?

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके आसानी से इंडिया पोस्ट जीडीएस एप्लीकेशन स्टेट्स 2025 की जांच कर सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर विजिट करें।
  • होमपेज पर, ‘अप्लाई ऑनलाइन’ टैब पर फिर ‘एप्लीकेशन स्टेट्स’ पर क्लिक करें।
  • लॉगिन विंडो में रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • आवेदन स्थिति जांचें, पेज डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकाल लें।
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications