जीपैट एडिट विंडो के दौरान आवेदन पत्र में नाम, परीक्षा शहर, राष्ट्रीयता, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को छोड़कर किसी भी जानकारी/दस्तावेज को एडिट विंडो के दौरान बदला/सही किया जा सकता है। विंडो बंद होने से पहले जानकारी को कितनी भी बार एडिट किया जा सकता है।
Saurabh Pandey | April 1, 2025 | 04:29 PM IST
नई दिल्ली : नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेस (एनबीईएमएस) ने ग्रेजुएट फॉर्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (जीपैट) 2025 के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 1 अप्रैल से शुरू कर दी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार राष्ट्रीय चिकित्सा विज्ञान परीक्षा बोर्ड (NBEMS) की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर जीपैट के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
जीपैट 2025 के लिए आवेदन पत्र सबमिट करने की आखिरी तारीख 25 अप्रैल तक है। उम्मीदवारों को 25 से 28 अप्रैल तक अपने आवेदन पत्र में सुधार करने का मौका दिया जाएगा। इसके बाद आवेदन पत्र में फोटो, सिग्नेचर और अंगूठे का निशान में सुधार करने के लिए प्री फाइनल विंडो 2 मई से 5 मई 2025 तक खुली रहेगी। जीपैट 2025 फाइनल एडिट विंडो 9 मई से 11 मई तक खुली रहेगी।
जीपैट एडिट विंडो के दौरान आवेदन पत्र में नाम, परीक्षा शहर, राष्ट्रीयता, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को छोड़कर किसी भी जानकारी/दस्तावेज को एडिट विंडो के दौरान बदला/सही किया जा सकता है। विंडो बंद होने से पहले जानकारी को कितनी भी बार एडिट किया जा सकता है।
जीपैट 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से फार्मेसी में स्नातक की डिग्री (10+2 के बाद 4 वर्ष, लेटरल एंट्री वाले छात्रों सहित) या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए।
बैचलर ऑफ फार्मेसी (बी. फार्म) के अंतिम वर्ष (चौथे वर्ष) की परीक्षा देने वाले उम्मीदवार, जिनका परिणाम शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए एम. फार्मा पाठ्यक्रम में प्रवेश शुरू होने से पहले घोषित किया जाएगा, वे जीपीएटी 2025 में उपस्थित होने के पात्र हैं।
बैचलर ऑफ फार्मेसी (बी. फार्म) के प्री फाइनल ईयर (तृतीय वर्ष) की परीक्षा देने वाले उम्मीदवार, जिनके अंतिम वर्ष (चौथे वर्ष) के परिणाम शैक्षणिक वर्ष 2026-27 के लिए एम. फार्मा पाठ्यक्रम में प्रवेश शुरू होने से पहले घोषित किए जाएंगे, वे भी जीपीएटी 2025 में उपस्थित होने के पात्र हैं।
बी.ई./बी.टेक. (फार्मास्युटिकल और फाइन केमिकल टेक्नोलॉजी)/ समकक्ष उम्मीदवार जीपीएटी 2025 में उपस्थित होने के लिए पात्र नहीं हैं।
उम्मीदवार की श्रेणी | परीक्षा शुल्क |
---|---|
सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस | 3,500 रुपये |
एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी | 2,500 रुपये |
जीपीएटी 2025 के लिए प्रवेश पत्र 21 मई 2025 से एनबीईएमएस की आधिकारिक वेबसाइट https://natboard.edu.in पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होंगे। परीक्षा आयोजित होने से पहले अयोग्य पाए गए उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र जारी नहीं किए जाएंगे।
जीपैट 2025 के लिए पंजीकरण करने वाले उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड से परिचित होने के लिए वेबसाइट https://natboard.edu.in पर एक डेमो टेस्ट उपलब्ध होगा। उम्मीदवार संभवतः 14 मई 2025 के बाद से डेमो टेस्ट का उपयोग कर सकेंगे।
जीपैट 2025 परीक्षा 25 मई को एक ही पाली में कंप्यूटर आधारित मोड (सीबीटी) में आयोजित की जाएगी। परीक्षा में 125 बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल हैं, जिनमें से प्रत्येक प्रश्न में केवल अंग्रेजी भाषा में 4 प्रतिक्रिया विकल्प हैं। उम्मीदवारों को प्रत्येक प्रश्न में दिए गए 4 प्रतिक्रिया विकल्पों में से सही उत्तर का चयन करना है। जीपैट परीक्षा के लिए आवंटित समय 3 घंटे (180 मिनट) है।
जीपैट 2025 परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को 4 अंक दिए जाएंगे, जबकि गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाएगा। अनुत्तरित प्रश्नों के लिए कोई अंक नहीं दिया जाएगा।
एनटीए ने 2, 3 और 4 अप्रैल की परीक्षा के लिए जेईई मेन एडमिट कार्ड 2025 पहले ही जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को एनटीए द्वारा बनाए गए दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा।
Santosh Kumar