NBE FET Results 2023: एनबीई फेलोशिप प्रवेश परीक्षा परिणाम जारी, 12 अप्रैल से स्कोरकार्ड करें डाउनलोड

एनबीई एफईटी 2023 के माध्यम से उम्मीदवार फेलो ऑफ नेशनल बोर्ड और फेलोशिप प्रोग्राम फॉर इंटरनेशनल स्टूडेंट्स पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकेंगे।

फेलोशिप प्रवेश परीक्षा 2023 का आयोजन 3 मार्च 2024 को किया गया था। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)फेलोशिप प्रवेश परीक्षा 2023 का आयोजन 3 मार्च 2024 को किया गया था। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | April 4, 2024 | 03:42 PM IST

नई दिल्ली: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज ने एनबीई फेलोशिप प्रवेश परीक्षा 2023 (एनबीई एफईटी 2023) परिणाम घोषित कर दिया है। एनबीई एफईटी 2023 में शामिल हुए छात्र ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर एनबीई एफईटी रिजल्ट देख सकते हैं।

फेलोशिप प्रवेश परीक्षा 2023 का आयोजन 3 मार्च 2024 को किया गया था। एनबीई एफईटी 2023 के माध्यम से सफल उम्मीदवार फेलो ऑफ नेशनल बोर्ड (एफएनबी) और फेलोशिप प्रोग्राम फॉर इंटरनेशनल स्टूडेंट्स (एफपीआईएस) पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकेंगे।

जारी सूचना में बताया गया कि उम्मीदवार 12 अप्रैल से एनबीई एफईटी स्कोरकार्ड 2023 डाउनलोड कर सकेंगे। NBE FET 2023 स्कोरकार्ड एनबीईएमएस की वेबसाइट nbe.edu.in पर उपलब्ध करा दी जाएगी। किसी भी प्रश्न के लिए उम्मीदवार एनबीईएमएस के हेल्पलाइन नंबर 011-45593000 पर संपर्क कर सकते हैं।

आधिकारिक नोटिस में बताया गया कि, “सभी 14 प्रश्न पत्रों के लिए FET-2023 में प्रत्येक प्रश्न की समीक्षा FET-2023 के संचालन के बाद संबंधित विशेषज्ञता के संकाय सदस्यों द्वारा की गई, ताकि प्रश्नों की तकनीकी शुद्धता के साथ-साथ उत्तर कुंजी की दोबारा जांच की जा सके।”

Also readNID DAT BDes Prelims Result 2024: एनआईडी डीएटी बीडेस प्रीलिम्स रिजल्ट admissions.nid.edu पर जारी

आगे कहा गया कि, “संकाय सदस्यों के इनपुट के अनुसार कुल 4 प्रश्न तकनीकी रूप से गलत पाए गए। इन 4 तकनीकी रूप से गलत प्रश्नों के लिए सभी उम्मीदवारों को पूरे अंक दिए गए हैं, भले ही इन्हें हल किया गया हो या उम्मीदवारों द्वारा प्रयास नहीं किया गया हो।”

एनबीई ने अधिसूचना में बताया कि प्रत्येक उम्मीदवार को उत्तीर्ण होने के लिए संबंधित पेपर में न्यूनतम 50% या अधिक अंक प्राप्त करना होगा। एनबीई फेलोशिप कोर्स 2023 कट-ऑफ अंक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जारी नोटिफिकेशन में देख सकते हैं।

NBE FET Results 2023: रिजल्ट जांचें

उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन एफईटी रिजल्ट 2023 देख सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट https://nbe.edu.in/ पर जाएं।
  • होमपेज पर उपलब्ध FET लिंक बॉक्स पर क्लिक करें।
  • अब 2023 एफईटी रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद FET RESULT- 2023 लिंक पर क्लिक करें।
  • उम्मीदवार संबंधित पेपर लिंक पर क्लिक करें और रोल नंबर जांचें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट निकालकर रख लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications