Saurabh Pandey | April 4, 2024 | 03:26 PM IST | 1 min read
उत्तराखंड को-ऑपरेटिव बैंक भर्ती 2024 आवेदन करने वाले पात्र उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
नई दिल्ली : उत्तराखंड सहकारी संस्थागत सेवा बोर्ड (UCISB) ने बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) के माध्यम से उत्तराखंड सहकारी बैंक भर्ती 2024 के लिए आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती के माध्यम से उत्तराखंड सहकारी संस्थागत सेवा बोर्ड देहरादून विभिन्न पदों क्लर्क, जूनियर शाखा प्रबंधक, वरिष्ठ शाखा प्रबंधक, सहायक प्रबंधक और प्रबंधक के पदों पर भर्तियां करेगा। इन रिक्तियों के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 1 अप्रैल से जारी है। आवेदन करने और शुल्क भुगतान की आखिरी तारीख 30 अप्रैल 2024 तक है।
उत्तराखंड सहकारी बैंक भर्ती 2024 के माध्यम से 233 रिक्तियों को भरा जाएगा। कैटेगरीवाइज रिक्तियों की संख्या नीचे देख सकते हैं-
उत्तराखंड को-ऑपरेटिव बैंक भर्ती 2024 आवेदन करने वाले पात्र उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 से वर्ष के बीच होनी चाहिए। भर्ती नियमों के अनुसार आयु में अतिरिक्त छूट दी जाएगी।
उत्तराखंड को-ऑपरेटिव बैंक भर्ती 2024 आवेदन करने वाले एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 750 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि अन्य सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों को 1000 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
उत्तराखंड सहकारी बैंक भर्ती 2024 उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन, चिकित्सा परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। आईबीपीएस द्वारा लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों को शामिल होना होगा। इसके बाद लिखित परीक्षा से शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन में सामिल होना होगा। दस्तावेज सत्यापन के बाद उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट किया जाएगा।