Trusted Source Image

Navodaya Class 6 Phase 2 Exam 2024: नवोदय विद्यालय कक्षा 6 फेस-2 की परीक्षा 20 जनवरी को होगी आयोजित

Abhay Pratap Singh | January 19, 2024 | 02:25 PM IST | 1 min read

जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए फेस 2 चयन परीक्षा का आयोजन 20 जनवरी 2023 की सुबह 11:30 बजे से किया जाएगा।

'दिव्यांग छात्रों' को परीक्षा में 30 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया जाएगा। (प्रतीकात्मक- फ्रीपिक)
'दिव्यांग छात्रों' को परीक्षा में 30 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया जाएगा। (प्रतीकात्मक- फ्रीपिक)

नई दिल्ली: नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) द्वारा कक्षा 6 में प्रवेश के लिए फेस 2 चयन परीक्षा का आयोजन 20 जनवरी 2023 को किया जाएगा। यह परीक्षा सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक 2 घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी।

नवोदय विद्यालय समिति ने चरण 2 परीक्षा के लिए जेएनवी कक्षा 6 एडमिट कार्ड 20 दिसंबर 2023 को जारी कर दिया है। छात्र पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि की मदद से कक्षा 6 फेस 2 के लिए एनवीएस एडमिट कार्ड वेबसाइट navodaya.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

नवोदय विद्यालय कक्षा 6 फेस 2 परीक्षा 2024 हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएंगी। इस परीक्षा में मानसिक क्षमता परीक्षण, अंकगणित और भाषा परीक्षा से प्रश्न पूछे जाएंगे। एनवीएस क्लास 6 फेस 2 चयन परीक्षा का रिजल्ट फरवरी माह में आने की संभावना है। इस परीक्षा के माध्यम से छात्रों को जवाहर नवोदय विद्यालयों में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए चयन किया जाएगा।

Also readNVS Admit Card 2024: नवोदय विद्यालय समिति 2024 कक्षा 9वीं और 11वीं के लिए एडमिट कार्ड हुए जारी

Navodaya Class 6 Phase 2 Exam 2024: सिलेबस

नीचे दिए गए सिलेबस के आधार पर छात्र परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं।

टॉपिक

प्रश्नों की संख्या

अंक

समय

मानसिक क्षमता परीक्षण (Mental Ability Test)

40

50

60 मिनट

अंकगणित

(Arithmetic)

20

25

30 मिनट

भाषा परीक्षा

(Language Test)

20

25

30 मिनट

कुल

80

100

120 मिनट

MakeCAREERS360
My Trusted Source
Trusted Source ImageAdd as a preferred source on google

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications