NIS Admission Test 2024: राष्ट्रीय खेल संस्थान में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज, 2 जून को होगी परीक्षा

एनआईएस प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को आवेदन के लिए 1500 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा।

एनआईएस प्रवेश परीक्षा 2 जून को आयोजित की जाएगी। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)
एनआईएस प्रवेश परीक्षा 2 जून को आयोजित की जाएगी। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

Abhay Pratap Singh | April 19, 2024 | 07:36 AM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा राष्ट्रीय खेल संस्थान (एनआईएस) के डिप्लोमा इन स्पोर्ट कोचिंग 2024 में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 19 अप्रैल को बंद कर दी जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.dipsc.ninis.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

एप्लीकेशन फॉर्म भरने वाले कैंडिडेट के लिए 20 अप्रैल से 21 अप्रैल यानी दो दिनों के लिए करेक्शन विंडो खोली जाएगी। उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 मार्च 2024 से शुरू की गई थी। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट में दाखिला लेने के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन 2 जून 2024 दिन रविवार को किया जाएगा।

आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 1500 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। चयन होने पर प्रवेश लेने वाले भारतीय कैंडिडेट को 59,800 रुपये और विदेशी कैंडिडेट को 88,800 रुपये कोर्स फीस देनी होगी। किसी भी सहायता के लिए कैंडिडेट हेल्पलाइन नंबर +91-7017474401 या 0175-2394261 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा ईमेल nsnisacademics@gmail.com पर भी मेल लिख सकते हैं।

Also readNIS Admission Test 2024: राष्ट्रीय खेल संस्थान में प्रवेश के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी, आवेदन प्रक्रिया

एनआईएस परीक्षा 2024 कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) मोड में एक ही पाली में दोपहर 3 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएगी। एनआईएस एडमिशन टेस्ट में शामिल होने वाले कैंडिडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट atdsc.nis.nta.ac.in पर एनआईएस हाल टिकट जारी किया जाएगा।

एनआईएस एंट्रेंस एग्जाम हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यमों में आयोजित की जाएगी। हालाँकि, लैंग्वेज और कम्यूनिकेशन सेक्शन सिर्फ अंग्रेजी में होगी। एनआईएस परीक्षा में कुल 60 एमसीक्यू टाइप के प्रश्न शामिल होंगे। जिनमें से प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवार को 1 अंक मिलेगा।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा एनआईएस प्रवेश परीक्षा अहमदाबाद, बेंगलुरु, भोपाल, चंडीगढ़, नई दिल्ली, फरीदाबाद और नोएडा सहित देश के कई अन्य शहरों में आयोजित की जाएगी। ढाका, काठमांडू और श्रीलंका में भी परीक्षा आयोजित होगी। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://www.dipsc.nsnis.in/ पर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications