SSC Delhi Police Constable Recruitment 2025: दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लास्ट डेट 31 अक्टूबर तक बढ़ी

Saurabh Pandey | October 21, 2025 | 09:20 PM IST | 2 mins read

एसएससी दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती के तहत फाइनल मेरिट सूची के लिए केवल कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के अंकों पर विचार किया जाएगा। फिजिकल टेस्ट केवल क्वालीफाइंग प्रकृति के होंगे।

यह विस्तार दिल्ली पुलिस परीक्षा 2025 के अंतर्गत कांस्टेबल (कार्यकारी) पुरुष और महिला, दोनों पदों पर लागू होगा।  (आधिकारिक वेबसाइट)
यह विस्तार दिल्ली पुलिस परीक्षा 2025 के अंतर्गत कांस्टेबल (कार्यकारी) पुरुष और महिला, दोनों पदों पर लागू होगा। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने दिल्ली पुलिस कांस्टेबल 2025 भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। जो उम्मीदवार निर्धारित तिथि तक आवेदन करने से चूक गए हैं, वे अब एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in के माध्यम से 31 अक्टूबर (रात 11 बजे तक) तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

एसएससी की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया है कि दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल (कार्यकारी) पुरुष और महिला परीक्षा, 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 31.10.2025 ( रात 11 बजे तक) तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

Delhi Police Constable Vacancy 2025: आयुसीमा

एसएससी दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 25 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयुसीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

Delhi Police Constable 2025: आवेदन शुल्क

एसएससी दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है। हालांकि, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिला और विकलांग व्यक्तियों (PWD) को शुल्क भुगतान से छूट दी गई है। शुल्क का भुगतान BHIM UPI, नेट बैंकिंग या डेबिट/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है।

Delhi Police Constable Vacancy: आवेदन प्रक्रिया जानें

  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
  2. अब "DELHI POLICE Constable Executive 2025 Recruitment" लिंक पर क्लिक करें।
  3. अपना लॉगिन क्रेडेंशियल जनरेट करें।
  4. आवेदन पत्र भरें, दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें।
  5. आवेदन फॉर्म जमा करें और एक प्रति डाउनलोड करें।

Delhi Police Constable 2025: परीक्षा पैटर्न

विषय
प्रश्नों की संख्या
अंक
सामान्य ज्ञान
50
50
तर्कशक्ति (रीज़निंग)
25
25
संख्यात्मक योग्यता
15
15
कंप्यूटर ज्ञान
10
10
कुल
100
100

Delhi Police Vacancy 2025: चयन प्रक्रिया

  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी)
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी)
  • शारीरिक मापन परीक्षा (पीएमटी)
  • चिकित्सा परीक्षा

Also read SSC CHSL 2025: एसएससी सीएचएसएल सेल्फ-स्लॉट सिलेक्शन विंडो कल होगी सक्रिय; परीक्षा 12 नवंबर से शुरू

Delhi Police Constable Syllabus 2025: मार्किंग स्कीम

एसएससी दिल्ली पुलिस कांस्टेबल सीबीटी में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी।

एसएससी दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती के तहत फाइनल मेरिट सूची के लिए केवल कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के अंकों पर विचार किया जाएगा। फिजिकल टेस्ट केवल क्वालीफाइंग प्रकृति के होंगे।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications