MPPSC Prelims Result 2025: एमपी राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा परिणाम जारी, मुख्य परीक्षा तिथि जानें

एमपीपीएससी ने वर्ष 2024 के राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2024 का रिजल्ट भी जारी कर दिया है। जिसमें इंटरव्यू के लिए 306 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।

एमपी राज्य सेवा मुख्य 2025  परीक्षा 9 से 14 जून तक आयोजित की जाएगी। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)
एमपी राज्य सेवा मुख्य 2025 परीक्षा 9 से 14 जून तक आयोजित की जाएगी। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

Abhay Pratap Singh | March 5, 2025 | 10:23 PM IST

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC), इंदौर ने आज यानी 5 मार्च को एमपी राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 का परिणाम जारी कर दिया है। एमपीपीएससी प्रीलिम्स एग्जाम 2025 में उपस्थित हुए उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर MPPSC राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

एमपी स्टेट सर्विस प्रीलिम्स 2025 एग्जाम 16 फरवरी को आयोजित की गई थी। एमपी राज्य सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 2025 के आधार पर 3,866 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। मध्य प्रदेश राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2025 का आयोजन 9 जून से 14 जून 2025 तक किया जाएगा।

मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने 87/13 के फार्मूले के तहत परिणाम जारी किया है। इस बार एमपीपीएससी राज्य सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2025 का रिजल्ट दो चरणों में जारी किया गया है। दूसरी सूची में 826 उम्मीदवारों का नाम शामिल किया गया है। एमपीपीएससी प्रीलिम्स रिजल्ट पीडीएफ में चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर दिए गए हैं।

Also readMP Mahila Paryavekshak Admit Card 2025: एमपी महिला पर्यवेक्षक एडमिट कार्ड जारी, परीक्षा 7 मार्च को

एमपीपीसीएस राज्य सेवा परीक्षा 2025 के माध्यम से कुल 158 पदों को भरा जाएगा। जिनमें अनारक्षित के 38 पद, एससी के 24 पद, एसटी के 48 पद, ओबीसी के 35 पद, ईडब्ल्यूएस के 13 पद शामिल हैं। इसके अलावा, भूतपूर्व सैनिक के लिए 2 पद और दिव्यांग उम्मीदवारों के कुल 26 पद आरक्षित किए गए हैं।

इसके अतिरिक्त, एमपीपीएससी ने वर्ष 2024 के एमपी राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2024 का परिणाम भी जारी कर दिया है। एमपीपीएससी मेन रिजल्ट 2024 में इंटरव्यू प्रक्रिया के लिए कुल 306 अभ्यर्थियों की शॉर्टलिस्ट किया गया है। राज्य सेवा परीक्षा 2024 भर्ती अभियान के माध्यम से आयोग कुल 110 पदों पर भर्ती करेगा।

MPPSC SSE Prelims Result 2025: कैसे डाउनलोड करें?

उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके आसानी से एमपीपीएससी एसएसई प्रीलिम्स रिजल्ट 2025 डाउनलोड कर सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, ‘प्रारंभिक परीक्षा परिणाम’ लिंक पर क्लिक करें।
  • एक पीडीएफ स्क्रीन पर प्रदर्षित होगा।
  • चयनित अभ्यर्थियों के रोल नंबर इस पीडीएफ में दिए गए हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications