MPPSC PCS Result Out: एमपी पीएससी पीसीएस रिजल्ट mppsc.mp.gov.in पर जारी, चेक करें टॉपर्स लिस्ट

एमपीपीएससी ने 456 रिक्तियों के लिए विज्ञापन जारी किया था, जिसमें से 394 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। इनमें से 87 प्रतिशत रिक्तियों के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं।

एमपीपीएससी पीसीएस परीक्षा 2022 के फाइनल रिजल्ट में शीर्ष 10 में 6 लड़कियों ने बाजी मारी है। ( आधिकारिक वेबसाइट)
एमपीपीएससी पीसीएस परीक्षा 2022 के फाइनल रिजल्ट में शीर्ष 10 में 6 लड़कियों ने बाजी मारी है। ( आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | January 19, 2025 | 10:51 AM IST

नई दिल्ली : मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने राज्य सेवा परीक्षा का फाइनल रिजल्ट 2022 घोषित कर दिया है। एमपीपीएससी पीसीएस परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

एमपीपीएससी पीसीएस परीक्षा में शीर्ष 10 में 6 लड़कियों ने बाजी मारी है। दीपिका पाटीदार ने पहला स्थान हासिल किया है और उप जिला कलेक्टर के पद के लिए चुनी गई हैं। इसके अलावा रैंकिंग में आदित्य नारायण तिवारी, सुरभि जैन, महिमा चौधरी, धर्मप्रकाश मिश्रा, शानू चौधरी, स्वाति सिंह, उमेश अवस्थी, कविता देवी यादव और प्रत्यूष श्रीवास्तव भी शामिल हैं। इन सभी को डिप्टी कलेक्टर पद के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था।

MPPSC PCS Result 2022: दीपिका पाटीदार ने किया टॉप

दीपिका पाटीदार ने 1575 में से कुल 902.75 अंकों के साथ टॉप किया है। उन्हें मुख्य परीक्षा में 1400 में से 756.75 अंक और साक्षात्कार में 175 में से 146 अंक मिले हैं।

एमपीपीएससी ने 456 रिक्तियों के लिए विज्ञापन जारी किया था, जिसमें से 394 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। इनमें से 87 प्रतिशत रिक्तियों के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं, क्योंकि अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को 27 प्रतिशत आरक्षण के प्रावधान से संबंधित मामला मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के समक्ष लंबित है। एमपीपीएससी के एक अधिकारी ने कहा कि शेष 13 प्रतिशत रिक्तियों के लिए चयन सूची अदालत के अंतिम फैसले के बाद घोषित की जाएगी।

MPPSC PCS Result 2022: एमपीपीएससी टॉपर्स लिस्ट

  • दीपिका पाटीदार
  • आदित्य नारायण तिवारी
  • सुरभि जैन
  • महिमा चोधरी
  • धर्मप्रकाश मिश्र
  • शानू चौधरी
  • स्वाति सिंह
  • उमेश अवस्थी
  • कविता देवी यादव
  • प्रत्यूष श्रीवास्तव

Also read BPSC 70th Answer Key 2024: बीपीएससी 70वीं परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी, bpsc.bihar.gov.in पर करें चेक

MPPSC PCS Result 2022: इंटरव्यू राउंड

इस परीक्षा के लिए एमपीपीएससी पीसीएस इंटरव्यू 11 नवंबर से 9 जनवरी 2025 तक आयोजित किए गए थे। इंटरव्यू राउंड में भाग लेने वाले उम्मीदवार अपना परिणाम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट यानी mppsc.mp.gov.in पर देख सकते हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications