एमपी प्री नर्सिंग चयन परीक्षा परिणाम 2022 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन संख्या और जन्म तिथि जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।
Abhay Pratap Singh | March 27, 2025 | 04:56 PM IST
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने आज यानी 27 मार्च को सरकारी नर्सिंग संस्थानों में बीएससी नर्सिंग (4 वर्षीय पाठ्यक्रम) में प्रवेश के लिए राज्य प्री-नर्सिंग चयन परीक्षा 2022 के परिणाम घोषित कर दिए हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर एमपी पीएनएसटी रिजल्ट 2022 डाउनलोड कर सकते हैं।
एमपी प्री नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट 2022 फाइनल रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन संख्या और जन्म तिथि की आवश्यकता होगी। एमपीईएसबी पीएनएसटी 2022 परीक्षा 7 से 9 जुलाई, 2023 तक मध्यप्रदेश के 8 शहरों भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, रतलाम, सागर, सतना एवं उज्जैन में ऑनलाइन मोड में आयोजित की गई थी।
एमपीबीएसई ने पीएनएसटी रिजल्ट 2022 के साथ ही टॉप 10 और सभी चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। टॉप 10 सूची में कैंडिडेट का नाम, उनके पिता का नाम, प्राप्त अंक, कैटेगरी और परीक्षा शहर सहित अन्य विवरण शामिल है। इसके अलावा, पीडीएफ में सभी चयनित छात्रों के रोल नंबर और अंक कैटेगरी-वाइज दिए गए हैं।
नोटिस में कहा गया कि, इस परीक्षा हेतु 66,733 मान्य आवेदन पत्रों के प्रवेश-पत्र जारी किए गए थे, उक्त परीक्षा में कुल 44063 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए एवं 22670 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद यदि कोई त्रुटि संज्ञान में आती है, तो परिणाम में सुधार करने का अधिकार मण्डल के पास सुरक्षित रहेगा।
एमपी प्री नर्सिंग चयन परीक्षा 2022 के माध्यम से मध्य प्रदेश में 18 सरकारी नर्सिंग संस्थानों में कुल 1,050 रिक्त सीटों को भरा जाएगा। एमपी पीएनएसटी 2022 परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी व लेटेस्ट अपडेट के लिए उम्मीदवारों को एमपीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी गई है।
नीचे दिए गए चरणों का पालन करके पीएनएसटी 2022 फाइनल रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं: